नेपाल में रहता है राजौरी में शहीद सैनिक का परिवार

18 वर्ष पहले परिवार महराजगंज जिले के नौतनवा के सरोजनीनगर में रहता था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 12:06 AM (IST)
नेपाल में रहता है राजौरी में शहीद सैनिक का परिवार
नेपाल में रहता है राजौरी में शहीद सैनिक का परिवार

महराजगंज: शुक्रवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए जवान प्रेम बहादुर खत्री का परिवार नेपाल के दांग जिले में रहता है। 18 वर्ष पहले परिवार महराजगंज जिले के नौतनवा के सरोजनीनगर में रहता था।

जवान के शहीद होने की सूचना पर नौतनवा के लोग दुखी हैं। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि नेपाल में रहने वाले शहीद के स्वजन को सूचना दे दी गई है। शहीद सैनिक का शव लेने स्वजन भारत आ रहे हैं। इस संबंध में सीमा पर तैनात पुलिस व एसएसबी के जवानों को निर्देश दे दिए गए हैं। बाइक से गिरकर घायल युवक की मौत

महराजगंज: थानाक्षेत्र के कोहरगड्डी चौराहे पर गुरुवार की रात बाइक से गिरकर घायल हुए 31वर्षीय आकाश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बरगदवा थानाक्षेत्र के बेलहिया टोला बड़हरा निवासी आकाश बाइक से अपने घर लौट रहे थे। अभी वह नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग स्थित कोहरगड्डी चौराहे के समीप ही पहुंचे थे कि अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर पड़े। पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें सीएचसी रतनपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार घायल

महराजगंज: श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के परतावल महराजगंज मार्ग पर सेमरा चंद्रौली गांव के सामने सड़क पार करते समय साइकिल सवार 40 वर्षीय वीरेंद्र निषाद निवासी सेमरा चंद्रौली को परतावल से आ रही कार की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया। जहां इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी