संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

गुरुवार को ट्रक और बाइक की टक्कर होने से वहां से बाइक लेकर गुजर रहा चैनपुर निवासी 23 वर्षीय जोखन भी चपेट में आ गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। स्वजन उसे सीएचसी ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:56 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:56 AM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

महराजगंज: सिदुरिया थाना क्षेत्र के लेदवा निवासी एक विवाहिता की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। सिदुरिया थाने के उपनिरीक्षक ओपी गुप्ता ने बताया कि अब तक की पूछताछ में लेदवा निवासी अखिलेश की पत्नी संजीला गुरुवार को अपने ही कमरे में अचेत पाई गई थी। स्वजन को जब जानकारी हुई तो उसे लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। मौत संदिग्ध होने के कारण स्वजन के अनुरोध पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। दुर्घटना में बाइक सवार घायल

महराजगंज: घुघली थानाक्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई। चपेट में आया बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।

गुरुवार को ट्रक और बाइक की टक्कर होने से वहां से बाइक लेकर गुजर रहा चैनपुर निवासी 23 वर्षीय जोखन भी चपेट में आ गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। स्वजन उसे सीएचसी ले गए, जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। कार में सवार दो युवक बाल बाल बच गए। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। गैर इरादतन हत्या के मामले में दो वांछित गिरफ्तार

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाने की पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के सियरहीभार में हुई गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। जहां से उन्हें न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया है। अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार को एसार और ताहिर को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया गया है। 77 वाहनों का हुआ चालान

महराजगंज: जिले की यातायात पुलिस ने गुरुवार को यातायात नियमों का पालन न करने के मामले में कुल 77 वाहनों का चालान किया है। यातायात प्रभारी जयनारायण यादव ने बताया कि लगातार यातायात नियमों के पालन के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी