लोन देने के नाम पर 400 महिलाओं से ठगी, जालसाज फरार

महराजगंज पनियरा थाना क्षेत्र के बसडीला में माइक्रो फाइनेंस के नाम पर 400 महिलाओं से करी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:10 AM (IST)
लोन देने के नाम पर 400 महिलाओं से ठगी, जालसाज  फरार
लोन देने के नाम पर 400 महिलाओं से ठगी, जालसाज फरार

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के बसडीला में माइक्रो फाइनेंस के नाम पर 400 महिलाओं से करीब छह लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। योजना में संचालक द्वारा सिर्फ महिलाओं को ही उपभोक्ता बनाया गया था। और अब केंद्र पर ताला लगा कार्य कर रहे पांचों सदस्य फरार हैं। जालसाजों से झांसे में आई महिलाओं की सूचना पर पनियरा पुलिस जांच में जुट गई है। ठगी की शिकार हुई शीतलपुर के साधु टोला निवासी अनीता, शांति , संगीता पटेल, शीला, नर्मदा, सुमन , अड़बड़हवां की राम सती, रंभा , संगीता आदि ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पांच लोग गांव में घूमकर 1450 रुपये लेकर फार्म भरवाया और कहा कि दो से तीन किस्तों के बाद सभी को 50 हजार रुपये तक का ऋण मिल जाएगा। अब पिछले चार दिनों से आफिस बंद है और सभी कर्मचारी फरार हैं। मामले में पनियरा के थाना प्रभारी दिलीप शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

-----

इन गांवों में शिकार हुए लोग:

पनियरा : जालसाजों ने क्षेत्र के शीतलपुर, महुहरिया, बैंदा, बड़हरा लाला, सुचितपुर बघौना, जर्दी, हेमछापर, हरिरामपुर, बरगदवा, बड़वार, बसडीला, गिरगिटियां, मौलागंज, जंगल बड़हरा आदि गांवों की महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है।

chat bot
आपका साथी