गड़ौरा चीनी मिल में हुआ बायलर का पूजन

12 दिसंबर से मिल में शुरू होगी गन्ने की पेराई मिल को 16 लाख क्विटल गन्ना हुआ है आवंटित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 11:27 PM (IST)
गड़ौरा चीनी मिल में हुआ बायलर  का पूजन
गड़ौरा चीनी मिल में हुआ बायलर का पूजन

जागरण संवाददाता, निचलौल :

जेएचवी चीनी मिल गड़ौरा में बुधवार को बायलर पूजन किया गया। जिसके बाद बायलर को शुरू कर दिया गया। अब 12 दिसंबर को मिल के डोंगा पूजन कर मिल में पेराई शुरू कर दिया जाएगा। गड़ौरा चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना विश्वामित्र सिंह ने बताया कि मिल प्रबंधन ने मिल चलाने के लिए सभी तैयारियां कर लिया

है। गन्ना आपूर्ति के लिए किसानों को पर्ची भी जारी कर दिया गया है। अब 12 दिसंबर को डोंगा पूजन कर मिल चलाई जाएगी। मुख्य महाप्रबंधक राकेश शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक साहब सिंह, बायलर इंजीनियर बाबूलाल यादव, लाला राम गंगवार, दिनेश मिश्र, अंबरीश मिश्र, चक्रपाणि, नवीन, अमला यादव रहे। एक माह चल पाएगी चीनी मिल

प्रबंधन ने चीनी मिल चलाने की घोषणा कर दी है। इसके बाद भी उनके लिए गन्ना आपूर्ति चिता का विषय बना हुआ है। गन्ना महाप्रबंधक ने बताया कि मिल की प्रतिदिन पेराई क्षमता 50 हजार क्विटल है। जबकि मिल को शासन ने मात्र 16 लाख क्विटल गन्ना आवंटित किया है। जिसके चलते मिल की पेराई क्षमता से कम गन्ना मिलेगा और मिल एक माह में बंद करना पड़ेगा। चीनी मिल को भरपूर गन्ना बेचें किसान

गड़ौरा चीनी मिल प्रबंधन ने एक पर्ची छपवाकर किसानों में बांटना शुरू किया है। जिसमें किसानों से गन्ने की खेती बढ़ाने और मिल के अस्तित्व को समाप्त होने से बचाने के लिए कहा है। पर्ची में कहा जाता है कि मिल व किसानों का 20 वर्षों से संबंध रहा है। इधर कुछ वर्षों से मिल की पेराई क्षमता के अनुरूप गन्ना नहीं मिलने से मिल संचालन में परेशानी आई है। मिल की क्षमता एक सत्र में 50 लाख क्विटल पेराई की है। इसलिए आप सभी किसान पुन: गन्ने की खेती बढ़ाएं और अन्य मिल के बजाय गड़ौरा चीनी मिल को भरपूर गन्ना बेचें। अधिक पेराई करने पर सभी भुगतान भी समय से कर दिया जाएगा। निजी अस्पतालों में ठगे जा रहे रोगी, सीएम से शिकायत

जासं , नौतनवा: तहसील क्षेत्र के रतनपुर निवासी रामचंद्र गिरी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर निजी अस्पतालों के फर्जीवाड़े की जांच व सीएचसी पर रोगियों के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है। सीएम को भेजे गए पत्र में रामचंद्र ने बताया कि नौतनवा ब्लाक में 97 ग्राम सभाएं हैं। जिसकी जनसंख्या करीब एक लाख 98 हजार है। जबकि इस आंकड़े में बच्चे शामिल नहीं है। इस क्षेत्र में मानक के अनुरूप दर्जनों निजी अस्पताल संचालित हैं। जिनके बोर्ड-बैनर पर बड़े-बड़े सर्जन व चिकित्सकों के नाम लिखे हैं। वहीं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी भारी उगाही हो रही है। जिससे आए दिन रोगी ठगे जा रहे हैं। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर को सभी सुविधाओं से सुसज्जित करने की मांग की है, ताकि रोगियों को राहत मिल सके। एसीएमओ डा.राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी