हड़ताल से टीकाकरण कार्य प्रभावित, परेशान हुए लोग

14654 को लग सका टीका 1752 की ही हो सकी जांच कई केंद्रों पर दोपहर बाद नहीं नजर आए स्वास्थ्यकर्मी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:56 PM (IST)
हड़ताल से टीकाकरण कार्य प्रभावित, परेशान हुए लोग
हड़ताल से टीकाकरण कार्य प्रभावित, परेशान हुए लोग

जागरण संवाददाता, महराजगंज:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल के कारण जिले में टीकाकरण की व्यवस्था लड़खड़ा गई है। शनिवार को टीकाकरण का कार्य प्रभावित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

संविदा स्वास्थ्य कर्मी नियमितीकरण सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित हैं। स्वास्थ्य विभाग किसी तरह कार्य निपटा रहा है। महिला अस्पताल पर टीका लगवाने एक बजे पहुंची ज्योत्सना, रूखसाना ने बताया कि मौके कोई टीका लगाने वाला नहीं है। इस कारण वापस जाना पड़ रहा है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि परमानेंट एएनएम की ड्यूटी लगाकर टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। शनिवार को 14654 युवक, महिलाएं और पुरुषों को टीका लगाया गया है और 1752 की जांच की गई है। एंटीजन से 876 लोगों की जांच की गई है। आरटीपीसीआर जांच के लिए 876 नमूने भेजे गए हैं। वर्तमान में जिले में कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।

-

संविदा कर्मियों ने डीएम कार्यालय पर दिया धरना जागरण संवाददाता, महराजगंज: महराजगंज: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में संविदा कर्मी मांगों को लेकर शनिवार को भी हड़ताल पर रहे। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष डा. राजीव शर्मा ने कहा कि संविदा कर्मियों के आंदोलन को प्रशासन विफल करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मी इससे डरने वाले नहीं है। संविदाकर्मियों को अन्य राज्यों की तरह नियमित किया जाए। संविदा के सापेक्ष जो पद स्वास्थ्य विभाग में अभी तक सृजित नहीं है, उनका सृजन किया जाए। समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। सातवां वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता व अन्य लाभ दिया जाए। इच्छुक संविदा कर्मियों को गैर जनपदीय स्थानांतरण की सुविधा प्रदान कीे जाए। जिला महामंत्री डा. प्रज्ञानंद सागर ने कहा कि आंदोलन को देखकर प्रशासन घबरा गया है। इस दौरान संगठन मंत्री धर्मेंद्र गुप्ता, सूर्यप्रताप सिंह, कमरूज्जमा, शिवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रोशनी, उमाशंकर, दुर्गावती, छाया, प्रीति श्रीवास्तव, फिरोज आलम, कृष्णकांत यादव, विकास श्रीवास्तव, गणेश, संजीव, बृजेश, हरिकेश यादव, प्रियंका पटेल, प्रतिमा पटेल, हरिकेश चौधरी, रोशनी, छाया यादव, दुर्गावती, ममता, दीक्षा समेत काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी