केंद्रों पर उमड़े लोग, 30091 को लगा टीका

टीकाकरण और रजिस्ट्रेशन को लेकर लोगों की स्वास्थ्य कर्मियों से हुई नोकझोंक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:03 AM (IST)
केंद्रों पर उमड़े लोग, 30091 को लगा टीका
केंद्रों पर उमड़े लोग, 30091 को लगा टीका

जागरण संवाददाता, महराजगंज: कोरोना से बचाव का टीका लगवाने और जांच कराने को लेकर लोगों में उत्साह है। गुरुवार को भी अस्पतालों और अन्य केंद्रों पर लोगों की भीड़ रही। इस दौरान 30091 लोगों को टीका लगा और 2908 लोगों की कोरोना की जांच की गई।

जिला महिला अस्पताल, सीएचसी सहित 45 स्थानों पर टीकाकरण और जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दिन भी रोज की तरह केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही और कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन के नियम भी टूटते रहे। जिला महिला अस्पताल में टीकाकरण के लिए लोगों की स्वास्थ्य कर्मियों से बहस भी हुई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के सहयोग से मामला शांत कराया गया। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 30091 युवक, पुरुष व महिलाओं को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया है। एंटीजन से 1492 की जांच की गई है। आरटीपीसीआर के लिए 1416 लोगों का नमूना मेडिकल कालेज भेजा गया है।

---

एक मरीज ने जीती कोरोना से जंग

महराजगंज: कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। गुरुवार को एक भी संक्रमित नहीं मिला है, जबकि एक मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 12435 है। इसमें 12293 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। जबकि 140 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या एक है। इधर लोगों की सक्रियता से टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है। लोगों में टीका को लेकर जागरूकता बढ़ी है।

chat bot
आपका साथी