बाहर से आए यात्रियों समेत 1776 लोगों की हुई जांच

19741 युवक महिलाएं और पुरुषों को लगा टीका रेलवे स्टेशन सिसवा पर 15 यात्रियों की हुई आरटीपीसीआर जांच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 11:21 PM (IST)
बाहर से आए यात्रियों समेत 1776 लोगों की हुई जांच
बाहर से आए यात्रियों समेत 1776 लोगों की हुई जांच

जागरण संवाददाता, महराजगंज: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर टीकाकरण और जांच अभियान में तेजी आ गई है। सिसवा रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग ने बांद्रा एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की। इस दौरान जिले भर में कुल 19741 युवक, महिलाएं और पुरुषों को टीका लगाया गया है, वहीं 1776 लोगों की जांच भी की गई। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 19741 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 903 लोगों की जांच की गई है। आरटीसीपीआर जांच के लिए 873 लोगों का नमूना मेडिकल कालेज भेजा गया है। जिले में कोरोना संक्रमित कोई मरीज नहीं मिला है।

सिसवा बाजार संवाददाता के अनुसार सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आए हुए यात्रियों का आरटीपीसीआर जांच की गई, जिसमें पंद्रह लोगों का सैंपल लेकर भेजा गया। साथ ही सभी यात्रियों की पूरी जानकारी लेते हुए उन्हें सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.ईश्वर चंद विद्यासागर ने बताया कि देश में बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। विभाग के निर्देश पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। एलटी कमलेश सिंह, फार्मासिस्ट अभिमन्यु कुमार नायक, मकसूद अहमद, चौकी प्रभारी सिसवा तरुण कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

579 लोगों की हुई जांच, तीन मिले टीबी रोगी

जागरण संवाददाता, महराजगंज: नवम्बर माह में टीबी रोगियों को चिन्हित करने के लिए 579 लोगों की जांच की गई। इसमें तीन व्यक्ति टीबी के रोगी मिले। इनकी इलाज शुरू कर दी गई है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि टीबी रोगियों को चिन्हित करने के लिए रोटरी क्लब के सहयोग से सभी बारह ब्लाकों में एक दर्जन संवेदनशील स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। लक्ष्मीपुर में 67, डीटीसी पर 62, नौतनवा में 28, मिठौरा में 55, सिसवा में 26, घुघली में 61, पनियरा में 65, परतावल में 74, निचलौल में 51, फरेंदा में 55, धानी में 10 तथा बृजमनगंज में 25 लोगों की स्कैनिंग की गई। मिठौरा, पनियरा और परतावल में एक-एक टीबी मरीज मिले हैं।

chat bot
आपका साथी