नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना जारी

छह दिसंबर को निकाला जाएगा पैदल मार्च कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपेंगी ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:09 PM (IST)
नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना जारी
नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना जारी

जागरण संवाददाता, महराजगंज: आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के तत्वावधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मानदेय सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम कार्यालय के समक्ष शनिवार को तीसरे दिन भी धरना दिया। इस दौरान सपाइयों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन का समर्थन किया और आर-पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया।

सपा नेता निर्मेष मंगल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जायज मांगों को लेकर तीन दिनों से आंदोलन पर हैं, लेकिन इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। सरकार इनके साथ छलावा कर रही है। सपा की सरकार बनी तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सभी मांगें पूरी की जाएंगी।

एसोसिएशन के जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्य ने कहा कि मानदेय 18 हजार रुपये किया जाए। बीमा की सुविधा दी जाए। कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए। जिला अध्यक्ष छाया भारती ने कहा कि छह दिसंबर को सुबह 10 बजे से बस स्टेशन से पैदल मार्च निकालकर जिला मुख्यालय पर पहुंचा जाएगा और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। धरने में एसोसिएशन के पदाधिकारी इस्तखान खान, परवेज आलम, सुनील सैनी के अलावा सिगारी देवी, संगीता देवी, मीरा देवी, ज्ञानमती , राजमती, सरोज जायसवाल, नाजमा, निर्मला पाल, प्रमिता, संध्या, सरोज राय, रूबा, सोना आदि उपस्थित रहीं। डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, महराजगंज: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले फार्मासिस्टों ने 4600 रुपये ग्रेड पे सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को सौंपा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि फार्मासिस्ट संवर्ग के अराजपत्रित पदों पर कार्यरत फार्मासिस्टों को पद योग्यता एवं कार्यदायित्व के अनुरूप अन्य समकक्षीय व तकनीकी डिप्लोमाधारी पद धारकों की भांति ग्रेड पे रुपये 4600 का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाए। एलोपैथिक चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फार्मासिस्ट को प्रदान किया जाने वाला प्रभार भत्ता 75 रुपये के स्थान पर 750 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया जाए। चिकित्सकों की अनुपस्थिति में चिकित्सकीय कार्य देख रेख फार्मासिस्टों को विधिक मान्यता दी जाए। इस दौरान विनय प्रकाश, नवीन कुमार जायसवाल, सत्य प्रकाश मिश्र, संजय कुमार, अमेश चंद्र गुप्ता, अभिमन्यु कुमार नायक, अवनींद्र प्रसाद गुप्ता, तेजबहादुर पटेल, शशिविद मिश्र, धर्मेंद्र त्रिपाठी, शैलेश कुमार, आनंद पटेल, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, सत्य प्रकाश भारती समेत काफी संख्या में फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी