शिविर में शिक्षक व छात्रों समेत 20 लोगों ने किया रक्तदान

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के आह्वान पर लगा रक्तदान शिविर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:07 PM (IST)
शिविर में शिक्षक व छात्रों समेत 20 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में शिक्षक व छात्रों समेत 20 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, महराजगंज: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के आह्वान पर शनिवार को जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज महराजगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राचार्य डा. दिग्विजय नाथ पांडेय के नेतृत्व में दो शिक्षकों व 18 छात्रों समेत कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल की चिकित्सा टीम ने रक्तदान का फायदा बताते हुए छात्रों को जागरूक किया। प्राचार्य डा. दिग्विजय नाथ पांडेय ने कहा कि रक्तदान करके हम कइयों की जान बचा सकते हैं। शिविर में कालेज के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सोनकर, बीएड विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अक्षय कुमार के अलावा छात्रों में अवंतिका पटेल,जयेश, उदय भान, प्रिस प्रजापति, नीतीश मिश्रा, पूजा त्रिपाठी, स्वेता चौरसिया, गणेश कुमार भारती, अंबरीश पटेल, धीरज कुमार सिंह, जान्हवी सिंह, कंचन भट्ट, दिव्यानी भट्ट, सौरभ सैनी, रवि प्रताप गोंड, दामोदर यादव, अमरनाथ, आदित्य कुमार व पार्थ शर्मा ने रक्तदान किया। डा. राहुल कुमार सिंह, गुलाब यादव, धर्मवीर, डा. प्रशांत पांडेय, श्रवण पटेल, डा. शांति शरण मिश्र, डा. विजय आनंद मिश्र, विधि नारायण यादव, संतोष श्रीवास्तव, संतोष राव, प्रणय गौतम, सच्चितानंद पटेल, राजीव द्विवेदी,छात्र आलोक रंजन दुबे, शिवांश त्रिपाठी, शिवानी जायसवाल आदि मौजूद रहे। जांच में मिले मोतियाबिद के 147 मरीज

जागरण संवाददाता, महराजगंज: केएमसी हास्पिटल के तत्वावधान में ग्राम पिपरिया एवं चमइनिया बरवां में मोतियाबिद शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 402 लोगों की जांच की गई, जिसमें 147 लोगों में मोतियाबिद की शिकायत मिली।

अस्पताल के प्रबंधक पसेंट केयर डा. देव चंद्रा ने बताया कि ग्राम चमइनिया बरवां में आंख के 132 मरीज आए, जिसमें 40 मरी•ाों मोतियाबिद, वहीं ग्राम पिपरिया में 270 मरीज आए। जिसमें 107 मरीज मोतियाबिद के मिले। इनमें आयुष्मान कार्डधारकों की निश्शुल्क सर्जरी की जाएगी। जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनकी सरकारी दर पर सर्जरी की जाएगी।

प्रबंधक नान क्लीनिकल जीतू मेघवाल ने कहा कि केएमसी के मोतियाबिद निवारण अभियान से आमजन के आंखों की रोशनी लौटेगी। अस्पताल के सीईओ डा. रफीक ने बताया की आंखों की बीमारी से काफी लोग परेशान रहते हैं, परंतु व्यस्त दिनचर्या एवं धन के अभाव से सर्जरी कराने में असमर्थ रहते हैं। शिविर की व्यवस्था नगर सहकारी बैंक के रीजनल प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव ने किया। शिविर में अस्पताल के भागवत, नरेंद्र, आप्टोमेट्रिस्ट अमित कुमार, पूजा, साहबान, मार्केटिग मैनेजर मजबुद्दीन का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी