महराजगंज में दो स्थानों पर गिरी बिजली, चार झुलसे

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहवा खुर्द में हुई। शनिवार की दोपहर करमहवा खुर्द निवासी रियाज सलीम व साबिर गांव के बाहर तालाब पर भैंस चरा रहे थे। उसी समय बिजली कड़कने के कारण बारिश से बचने के लिए उसी पोखरे पर पीपल के पेड़ के नीचे जा छिपे। अचानक पेड़ पर बिजली गिरने की वजह से तीनों बुरी तरह से झुलस गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:15 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:15 AM (IST)
महराजगंज में दो स्थानों पर गिरी बिजली, चार झुलसे
महराजगंज में दो स्थानों पर गिरी बिजली, चार झुलसे

महराजगंज: जिले में शनिवार की दोपहर खराब मौसम के दौरान दो स्थानों पर बिजली गिरने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही तहसील के राजस्वकर्मियों ने गांवों में पहुंचकर घटना की जानकारी ली है।

पहली घटना पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहवा खुर्द में हुई। शनिवार की दोपहर करमहवा खुर्द निवासी रियाज, सलीम व साबिर गांव के बाहर तालाब पर भैंस चरा रहे थे। उसी समय बिजली कड़कने के कारण बारिश से बचने के लिए उसी पोखरे पर पीपल के पेड़ के नीचे जा छिपे। अचानक पेड़ पर बिजली गिरने की वजह से तीनों बुरी तरह से झुलस गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में आटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरी घटना सिदुरिया थाना क्षेत्र के पतरेंगवा में हुई। जहां बिजली गिरने से 18 वर्षीय नीतू गंभीर हो गई। स्वजनों और ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त नीतू अपने ही घर में बैठकर मोबाइल चला रही थी। अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने कहा कि दोनों मामलों की रिपोर्ट के लिए तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं, उनको अहेतुक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। कच्ची के साथ चार गिरफ्तार

महराजगंज: शनिवार को फरेंदा , बृजमनगंज और कोल्हुई पुलिस ने चार स्थानों से 60 लीटर कच्ची के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में चालान भेज दिया है। किए गए कार्रवाई में फरेंदा पुलिस ने सिधु के पास से 10 लीटर, बृजमनगंज पुलिस ने शारदा के पास से 20 लीटर, बिदु के पास से 20 लीटर और कोल्हुई पुलिस ने सुग्रीव के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। चार को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा

महराजगंज: एंटी रोमियो टीम ने शनिवार को चौक और महराजगंज नगर पालिका के सुनसान स्थानों पर गश्त किया। इस दौरान कुल 157 लोगों की जांच की। इस दौरान कुल चार लोगों को बिना मतलब के घूमते हुए पाए जाने पर उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा। अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि पहली बार पकड़े जाने पर आरोपितों को माफीनामा लिखवाकर छोड़ा जा रहा है। 156 वाहनों का चालान

महराजगंज: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध शनिवार को पुलिस ने अभियान चलाकर कुल 156 वाहनों का चालान काटा। चेकिग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने व बिना अनुमति सवारी गाड़ियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर लोगों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की। शांतिभंग मामले में 26 का चालान

महराजगंज: शनिवार को जिला पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 26 लोगों को शांतिभंग मामले में न्यायालय चालान किया है।

chat bot
आपका साथी