जल संरक्षण की सीख दे रहे कृष्ण मणि

निचलौल विकास खंड के ग्राम खोन्हौली निवासी 25 वर्षीय युवा कृष्णमणि पटेल।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:46 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:46 AM (IST)
जल संरक्षण की सीख दे रहे कृष्ण मणि
जल संरक्षण की सीख दे रहे कृष्ण मणि

महराजगंज: जब कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो इंसान हर ऊंचाइयों को छूने का हौसला रखता है। चाहे परिस्थितियां उसके अनुकूल हो अथवा विपरीत हो, वह मंजिल पा लेता है। ऐसे ही खुद राह बनाकर चल निकले हैं। निचलौल विकास खंड के ग्राम खोन्हौली निवासी 25 वर्षीय युवा कृष्णमणि पटेल। जो न सिर्फ खुद चुनौतियों से लड़ने को ठाना है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता बनाने में लगे हैं। युवा कृष्णमणि पुराने व्यावसायिक रास्तों से अलग हटकर जमीन में तालाब खोदवाकर जल संरक्षण के साथ मछली पालन भी कर रहे हैं। यह शुरुआत जोखिम भरा है, लेकिन इनके हौसले बुलंद हैं तो काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। कृष्णमणि जूलाजी से स्नातक होने के साथ नेत्र परीक्षक का कोर्स किया हुआ है लेकिन नेत्र परीक्षक का काम छोड़ मछली पालन का काम शुरू किया है। उन्होंने बताया कि निजी 30 डिसमिल भूमि में वर्ष 2018 में तालाब खोदवाया। जिसका उद्देश्य जल संरक्षण कर आसपास के खेतों की सिचाई करनी थी। लेकिन एक वर्ष बाद कमाई के उद्देश्य से उसमें मछली पालन शुरू किया है। कम लागत में मछली पालन से कर सकते अच्छी आय : कृष्ण मणि पटेल ने बताया कि अगर स्वयं की भूमि हो तो उसमें तालाब खोदवा कर कम लागत में अच्छी आय की जा सकती है। वर्तमान में बेरोजगारी के दौर में मछली पालन युवाओं के लिए एक अच्छा विकल्प होगा। तालाब से आय के साथ जल संकट भी दूर होगा। तालाब होने से उसके आसपास के जलस्तर में बढ़ोतरी होती है।

chat bot
आपका साथी