कोटेदारों ने दी खाद्यान्न नहीं उठाने की चेतावनी

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2001 से 2015 तक डोर स्टेप डिलेवरी का भाड़ा तथा एमडीएम भाड़ा हम विक्रेताओं का बाकी है। जून में विक्रेताओं ने मनरेगा श्रम विभाग में जो खाद्यान्न बांटे थे उसके पैसे का भी भुगतान नहीं प्राप्त हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:18 PM (IST)
कोटेदारों ने दी खाद्यान्न नहीं उठाने की चेतावनी
कोटेदारों ने दी खाद्यान्न नहीं उठाने की चेतावनी

महराजगंज: फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पौहारीशरण की अगुवाई में कोटेदारों ने मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही अक्टूबर का खाद्यान्न नहीं उठाने की चेतावनी दी।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2001 से 2015 तक डोर स्टेप डिलेवरी का भाड़ा तथा एमडीएम भाड़ा हम विक्रेताओं का बाकी है। जून में विक्रेताओं ने मनरेगा, श्रम विभाग में जो खाद्यान्न बांटे थे, उसके पैसे का भी भुगतान नहीं प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के फ्री खाद्यान्न वितरण का कमीशन भी नहीं मिला है। इन सभी का भुगतान नहीं होने से कोटेदार खाद्यान्न का उठान करने में असमर्थ हैं। इस कारण संघ ने अक्टूबर माह का खाद्यान्न उठान नहीं करने का निर्णय लिया है। रामसूरत, निर्मल यादव, ईश्वरचंद पटेल, तिलकधारी, राजेंद्र प्रसाद सोधी, कमल किशोर यादव, निर्मल यादव, उदित नारायण आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी