मिठौरा में कागजों में पूरा हो गया दस्तक अभियान

कोरोना महामारी के प्रति ग्रामीणों को जागरुक करने का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग ने सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:04 PM (IST)
मिठौरा में कागजों में पूरा हो गया दस्तक अभियान
मिठौरा में कागजों में पूरा हो गया दस्तक अभियान

महराजगंज: मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा में 15 अक्टूबर से दस्तक अभियान के साथ ही ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करना था। लेकिन ब्लाक क्षेत्र की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बिना ग्राम सभा में भ्रमण किए कागजों में ही अभियान को पूरा कर लिया। मिठौरा ब्लाक क्षेत्र में 87 ग्राम पंचायतों में 216 आशा एवं 245 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संचारी रोग नियंत्रण माह, दस्तक अभियान एवं कोरोना महामारी के प्रति ग्रामीणों को जागरुक करने का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग ने सौंपा। परंतु इनकी उदासीनता एवं लापरवाही के चलते यह अभियान मिठौरा ब्लाक में परवान नहीं चढ़ सकी। गांवों में आशा ने दीवालों पर पोस्टर लगाकर अपने कर्तव्य को खत्म समझ लिया। शासन की मंशा सफल नही हो सकी।

chat bot
आपका साथी