चार आरोपितों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज

पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि 12 जून की देर रात गांव का ही एक युवक उनकी 16 वर्षीय पुत्री को कहीं ले गया। जो अपने साथ दो थान जेवर व 2500 रुपये नकद ले गई है। इसकी शिकायत जब युवक के स्वजन से करने गए तो उन लोगों ने गाली गलौज देते हुए मारने पीटने के लिए दौड़ा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 01:47 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 01:47 AM (IST)
चार आरोपितों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज
चार आरोपितों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज

महराजगंज : नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को बहलाफुसला कर भगाने के मामले में शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी के पिता ने स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई थी।

पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि 12 जून की देर रात गांव का ही एक युवक उनकी 16 वर्षीय पुत्री को कहीं ले गया। जो अपने साथ दो थान जेवर व 2500 रुपये नकद ले गई है। इसकी शिकायत जब युवक के स्वजन से करने गए तो उन लोगों ने गाली गलौज देते हुए मारने पीटने के लिए दौड़ा लिया। गांव वालों ने बीच बचाव किया जिसकी शिकायत 15 जून को नौतनवा थाना में की, लेकिन आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं होता देख एसपी दरबार पहुंच गए। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित अवधेश, रामदेव, इंदू व रामसूरत पर अपहरण, गाली-गलौज व मारपीट के लिए दौड़ाने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल चल रही है। हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज : पुरंदरपुर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। सुजीत कुमार पुत्र रामअचल निवासी सोहरवलिया के विरुद्ध मुकामी थाने में मुकदमा दर्ज था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे सुबह गांव के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, उपनिरीक्षक वीरेंद्र बहादुर राय, मनीष पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा

महराजगंज : सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के खोस्टा बीट प्रथम के जंगल से आठ बोटा सागौन की लकड़ी एवं दो साइकिल बरामदगी के मामले में दक्षिणी चौक रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया। वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी चौक रेंज के रवि कुमार गंगवार ने बताया कि बुधवार को शाम छह बजे गश्त के समय जंगल में तस्कर लकड़ियों को साइकिल पर बोटा लादने का प्रयास कर रहे थे। तभी मौके पर वन दरोगा रविन्द्र प्रताप पहुंच गए । जिससे तस्कर लकड़ी छोड़कर फरार हो गए। संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

महराजगंज : कोल्हुई थाना क्षेत्र के जंगल गुलरिहा निवासी राधेश्याम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। थानाध्यक्ष कोल्हुई देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।

chat bot
आपका साथी