खुद को रखें सुरक्षित, दूसरों का भी दें ध्यान

महराजगंज सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 12:03 AM (IST)
खुद को रखें सुरक्षित, दूसरों का भी दें ध्यान
खुद को रखें सुरक्षित, दूसरों का भी दें ध्यान

महराजगंज: सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने जागरूकता अभियान वाहन रवाना कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया।

विधायक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। सड़क पर संयमित और सुरक्षित चलना चाहिए। अपने को सुरक्षित रखें और दूसरों का भी ध्यान दें। सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन के प्रति हम जागरूक हो जाएं, तो सड़कों पर होने वाली अधिकांश दुर्घटनाएं कम हो सकती हैं। अधिकांश मामलों में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते नहीं पाया जाता है।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रामचंद्र भारती ने कहा कि बिना ड्राइविग लाइसेंस के वाहन न चलाएं। वाहन स्वामी के पास गाड़ी की पंजीकरण कापी, प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट, ड्राइविग लाइसेंस व वाहन का बीमा जरूर होना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें और नशा करके वाहन न चलाएं।

संभागीय निरीक्षक प्राविधिक संजय सिंह ने कहा कि वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर एआरएम रोडवेज महेंद्र पांडेय, एआरटीओ आरसी भारतीय, आरआइ संजय कुमार सिंह, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, वरिष्ठ लिपिक दिनेश तिवारी, नसीम, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, ट्रैक यूनियन के अध्यक्ष, कार्यालय के कर्मचारियों समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

--

स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा का रखें ख्याल

महराजगंज: सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की द्वितीय बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा कि स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रखें। विद्यालयों में वाहन सुरक्षा समिति का गठन किया जाए, इसमें एक प्रभारी हो, जो वाहन को अपटेड रखे और इसकी पत्रावती मेंटन रखे। बैठक में एआरटीओ, आरसी भारतीय, एआरएम महेंद्र पांडेय, आरआइ संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी