सीमा क्षेत्र में रखें पैनी नजर : एसडीएम

भाठ क्षेत्र में बैठक कर प्रत्याशियों को दिया आचार संहिता पालन करने में निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:58 AM (IST)
सीमा क्षेत्र में रखें पैनी नजर : एसडीएम
सीमा क्षेत्र में रखें पैनी नजर : एसडीएम

महराजगंज : निचलौल तहसील क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का मंगलवार को उपजिलाधिकारी रामसजीवन मौर्य व सीओ डीके उपाध्याय ने निरीक्षण किया। साथ ही बहुआर चौकी व डोमा खंड कृषक इंटर कालेज में प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनाव आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया। मंगलवार की दोपहर में एडसीएम व सीओ पहले संवेदनशील मतदान केंद्र मिश्रौलिया व बहुआर पहुंचे। जहां अधिकारियों ने मतदान की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिसके बाद दोनों अधिकारी बहुआर पुलिस चौकी व डोमा खंड कृषक इंटर कालेज डोमा में पंचायत प्रत्याशियों के साथ बैठक किया। जहां उन्होंने चुनाव के दौरान आचार संहिता का पूर्णत: पालन करने का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि चुनाव में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ज्यादा मुस्तैदी से निगरानी करेगी। मतदान व प्रचार के दौरान शांति भंग करने व चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बेचन पासवान,अंबरीश तिवारी, टुन्नू, सोनकेसा देवी, हसीर अहमद, जुगल किशोर, नंदकिशोर मोदनवाल, अर्जुन कुशवाहा, श्याम सुंदर गुप्ता, वाहिद अली, रामनिधि पटेल, हरिओम यादव, दिनेश, जनार्दन, लालू, धर्मेंद्र, अशोक रहे। पंचायत चुनाव में इंटरनेट मीडिया पर जोरों से हो रहा प्रचार प्रसार

महराजगंज: एक समय था जब पंचायत के चुनाव में कागज पर स्याही से लिखकर प्रत्याशी प्रचार प्रसार किया करते थे, लेकिन अब इस आधुनिक तकनीक ने उसके दायरे को ही अनदेखा बना दिया है जिसमें अधिकतर इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि 2016 के पंचायत चुनाव में इसका खासा प्रभाव व इस्तेमाल नहीं किया गया था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी प्रतीक चिन्ह बताने के लिए इंटरनेट मीडिया का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। वाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से प्रत्याशी एक तरफ बैनर पोस्टर पोस्ट कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जनसंपर्क के दौरान गतिविधियों को जानने के लिए तरह-तरह से मतदाताओं को समर्थन का आभास कराते हुए देखा गया है। जबकि कुछ ग्रुप एडमिन आचार संहिता का हवाला देते हुए प्रचार प्रसार के लिए मना किया है। आचार संहिता के बावजूद महंगे से मंहगा पोस्टर फ्लैक्स बनवाकर प्रत्याशी चुनाव का प्रचार में हर स्तर से लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी