संपादित: यहां विभागों पर ही करोड़ों बकाए

आम उपभोक्ताओं को छोड़िए जिले में सरकारी महकमों के दफ्तरों का ही करोड़ों रुपये बिल बकाया है। वसूली के नाम पर कड़ाई करने की बात करने वाला विद्युत विभाग चुप्पी साधे बैठा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:51 PM (IST)
संपादित: यहां विभागों पर ही करोड़ों बकाए
संपादित: यहां विभागों पर ही करोड़ों बकाए

महराजगंज :

आम उपभोक्ताओं को छोड़िए जिले में सरकारी महकमों के दफ्तरों का ही करोड़ों रुपये बिल बकाया है। वसूली के नाम पर कड़ाई करने की बात करने वाला विद्युत विभाग चुप्पी साधे बैठा है। आम आदमी का कनेक्शन काटने वाले हाथ इनके ऊपर कैंची नहीं चला पा रहे।

हम आपको जिले के टाप फाइव बकाएदार महकमे के बारे में बता देते हैं। आगे की बात आप खुद समझ जाएंगे। सरकारी विभागों के टाप फाइव बकाएदार। बेसिक शिक्षा विभाग 1.50 करोड़, माध्यमिक शिक्षा विभाग 95, लाख, चिकित्सा विभाग 75 लाख, राजस्व विभाग 32 लाख, ग्राम्य विकास विभाग 10 लाख। ऐसी विभागों की लंबी फेहरिश्त है।

---

26 हजार कनेक्शन कटे, 316 पर केस

- एक अप्रैल से अब तक जिले में विद्युत विभाग द्वारा बकाएदारों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 26000 कनेक्शन काटे गए। बकाए आठ करोड़ रुपये वसूले गए। कनेक्शन काटने के बाद पुन: जोड़ने के मामले में 316 के विरुद्ध मुकदमा हुआ।

--

फोटो: 15 एमआरजे: 31

अधिशासी अभियंता।

-बकाए की वसूली के लिए प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही वसूली हो जाएगी। न होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

अधिशासी अभियंता हरिशंकर, विद्युत वितरण खंड, महराजगंज

chat bot
आपका साथी