जेई, एईएस को लेकर सतर्क रहें: विशेष सचिव

कोविड -19 सर्विलांस टीम का स्थलीय निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:10 AM (IST)
जेई, एईएस को लेकर सतर्क रहें: विशेष सचिव
जेई, एईएस को लेकर सतर्क रहें: विशेष सचिव

महराजगंज: विशेष सचिव एवं जिला नोडल अधिकारी प्रेम रंजन ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल स्थित ईटीसी (इन्सेफ्लाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर) तथा ब्लाक के धरमपुर, भैंसा गांव में कोविड -19 सर्विलांस टीम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्विलांस टीम को निर्देशित किया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर सूची तैयार करें, ताकि उनका इलाज कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जेई, एइएस को लेकर सतर्क रहें। इस बीमारी से कोई मौत होगी, तो इसकी मजिस्ट्रेटी जांच होगी और संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद एवं सीएचसी अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौरसिया, अमित कुमार, रिपुंजय पाण्डे, संजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी