नशा व रफ्तार से बढ़ीं सड़क दुर्घटनाएं, जा रही जान

निचलौल तहसील क्षेत्र में हर तीसरे दिन हो रहीं घटनाए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:39 PM (IST)
नशा व रफ्तार से बढ़ीं सड़क दुर्घटनाएं, जा रही जान
नशा व रफ्तार से बढ़ीं सड़क दुर्घटनाएं, जा रही जान

महराजगंज: निचलौल तहसील क्षेत्र के सड़कों पर इन दिनों नशा व तेज रफ्तार ने सड़क दुर्घटना के आंकड़े बढ़ा दिए। आए दिन हो रहे दुर्घटना पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है। जबकि रोज कहीं न कहीं कोई दुर्घटना की खबर आ रहीं हैं। जिसमें गंभीर रूप से घायल होने से लेकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रहती है। केस एक : 17 अप्रैल :

बरोहिया चौराहे पर चाय की दुकान चलाने वाले ग्राम पचमा निवासी

दलसिगार उर्फ कोइल की पत्नी सोना हर रोज की तरह 17 अप्रैल को भी घर से खाना लेकर दुकान पर आ रही थी। अभी वह निचलौल सिदुरिया मार्ग स्थित बरोहिया चौराहे पर पहुंची थी। इसी बीच सिदुरिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल सोना को ठोकर मार दिया। केस दो : 26 अप्रैल

नेपाल के पिपरपाती से ड्रामा कर आ रहे कलाकारों से भरी पिकअप सड़क पर पलट गई। जिसमें 14 लोग घायल हो गए। लोगों ने बताया कि चालक नशे में था। जिससे वह दूसरे वाहन से पास लेते समय अपना नियंत्रण खो दिया। जो दुर्घटना का कारण बना। केस तीन : 28 अप्रैल:

ग्राम बैदौली निवासी दशरथ, भगौती व 5 रामकेवल एक ही मोटरसाइकिल से झुलनीपुर की तरफ से गांव आ रहे थे। इसी बीच सेमरहना पुल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गए। जिसमें दशरथ मौर्य की मौत हो गई। जबकि भगौती के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। केस चार: छह मई

ग्राम ओबरी निवासी युवक अजय पुत्र नंदलाल 6 मई बुधवार की रात करीब नौ बजे निचलौल सिदुरिया मार्ग स्थित घर पर खाना खाकर सड़क पर निकला था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गया।

chat bot
आपका साथी