रोहिन नदी का बढ़ा जलस्तर, बाढ़ के पानी से घिरा ठढ़वरिया गांव

पानी से घिरा ठढ़वरिया टोला चेहरी एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:11 AM (IST)
रोहिन नदी का बढ़ा जलस्तर, बाढ़ के पानी से घिरा ठढ़वरिया गांव
रोहिन नदी का बढ़ा जलस्तर, बाढ़ के पानी से घिरा ठढ़वरिया गांव

महराजगंज: नेपाल की पहाड़ियों पर लगातार हो रही बारिश से रोहिन नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। रविवार को सदर क्षेत्र के चेहरी के पास दो स्थानों से पानी तेजी से निकलकर गांवों की तरफ फैलने लगा और चेहरी का ठढ़वरियां गांव पूरी तरह से पानी से घिर गया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ व पुलिस विभाग की टीम ने बच्चों, बूढ़ों एवं महिलाओं को बाहर निकाला। सदर एसडीएम साईं तेजा सीलम ने बाढ़ पीड़ितों के रहने व खाने की व्यवस्था का प्रबंध किया।

सदर एसडीएम सीलम ने कहा कि नदी में पानी बढ़ जाने से चेहरी गांव के ठढ़वरियां गांव चारों ओर से पानी से घिर गया है। छोटे से इस पुरवे पर कुल 45 लोगों का परिवार रहता है। पानी से घिर जाने के बाद व नदी की स्थिति को देखते हुए 34 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। बाकि 11 लोग अपने मवेशियों के साथ हैं, जो उन्हें न छोड़कर आने की जिद पर अड़े हुए हैं। उन्हें भी समझा बुझाकर बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर सतर्क है।

chat bot
आपका साथी