सीएचसी अधीक्षक व दो एएनएम के बीच विवाद

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में सोमवार को बैठक के दौरान दो एएनएम व सीएचसी अधीक्षक के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। हंगामें के कारण बैठक में व्यवधान आया। अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दोनों एएनएम के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:12 AM (IST)
सीएचसी अधीक्षक व दो एएनएम के बीच विवाद
सीएचसी अधीक्षक व दो एएनएम के बीच विवाद

महराजगंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में सोमवार को बैठक के दौरान दो एएनएम व सीएचसी अधीक्षक के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। हंगामें के कारण बैठक में व्यवधान आया। अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दोनों एएनएम के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया है। सीएचसी अधीक्षक डा विपिन कुमार शुक्ल ने निचलौल थाने में दी गई तहरीर में एएनएम गुरजीत कौर व मनोरमा से कार्यों के बाबत पूछा तो दोनों ने अभद्रता की और दो-तीन बाहरी लोगों को बुला लिया। बाहरी लोगों ने अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। निचलौल के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने दोनों एएनएम के खिलाफ केस दर्ज करने की पुष्टि की। दोनों एएएनएम ने थाना पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। कहा कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अधीक्षक के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया।

chat bot
आपका साथी