महराजगंज में 6697 लोगों को लगा टीका, 1824 की हुई जांच

जिला महिला अस्पताल सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 35 स्थानों पर टीकाकरण और जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से मौसम में बदली छाए रहने के कारण कम लोग ही केंद्रों पर पहुंचे। जिला अस्पताल में तो दो बजे सन्नाटा छा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 01:56 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 01:56 AM (IST)
महराजगंज में 6697 लोगों को लगा टीका, 1824 की हुई जांच
महराजगंज में 6697 लोगों को लगा टीका, 1824 की हुई जांच

महराजगंज: जिले में कोरोना से बचाव के टीकाकरण और जांच की रफ्तार शनिवार को धीमी रही। कई केंद्रों पर सन्नाटा रहा। कम ही लोग टीका और जांच के लिए पहुंचे। देर शाम तक कुल 6697 युवक, महिलाएं और पुरुषों को टीका लगाया गया, जबकि 1824 लोगों की कोरोना से बचाव की जांच की गई।

जिला महिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 35 स्थानों पर टीकाकरण और जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से मौसम में बदली छाए रहने के कारण कम लोग ही केंद्रों पर पहुंचे। जिला अस्पताल में तो दो बजे सन्नाटा छा गया। स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण और जांच कराने के लिए लोगों का इंतजार करते रहे। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि जिले में कुल 6697 लोगों को टीका लगाया गया है। एंटीजन से 987 लोगों की जांच की गई है। जबकि आरटीसीपीआर जांच के लिए 847 लोगों का नमूना भेजा गया है। तीन मिले कोरोना संक्रमित

परतावल क्षेत्र में शनिवार को तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 12438 हो गई है। इसमें 12395 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। जबकि 140 की अब तक मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या तीन है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि तीनों संक्रमित परतावल क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द, मोहद्दीनपुर, धमरली के हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी देखरेख कर रही है। मेले में 3084 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जिले के 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित गरीब कल्याण मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मेले में कुल 3084 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि 1188 पुरुष, 1563 महिला व 333 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है। कुल 23 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। सामूहिक सहयोग से जीते कोरोना का जंग: सीएमओ

निचलौल सीएचसी सभागार में शनिवार को कायाकल्प अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रहे सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान पत्र एवं मेडल देकर उनका आभार जताया। अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए शासन स्तर से कायाकल्प अवार्ड योजना का संचालन कराया जा रहा है। वर्ष 2020-21 में शासन की टीम द्वारा सीएचसी निचलौल का सर्वे किया गया था। विभिन्न प्वाइंट पर अस्पताल की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का मिलान किया गया था। घोषणा हुई तो अस्पताल को भी बेहतर पाया गया। शासन ने बतौर पुरस्कार सीएचसी को एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की थी। जिसके तहत आज सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि कोई भी व्यवस्था अगर सामूहिक सहयोग से संचालित किया जाए तो बेहतर होता है। सभी के सामूहिक सहयोग से ही कोरोना से जीते हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार, डीपीएम नीरज कुमार सिंह, डा. नवनाथ प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा.राजेश द्विवेदी, डा. अनूप कुमार, डा. विवेक कुमार गुप्ता, डा.उमेश चंद, डा. अंजली सिंह, उमेश यादव, परमेश्वर शाही उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी