सीमावर्ती गांवों में राहगीरों से हो रही अवैध वसूली

कुछ लोग राहगीरों से जबरिया धन उगाही कर रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:34 PM (IST)
सीमावर्ती गांवों में राहगीरों से हो रही अवैध वसूली
सीमावर्ती गांवों में राहगीरों से हो रही अवैध वसूली

महराजगंज : सरहद की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गो व पगडंडियों पर खड़े होकर कुछ लोग राहगीरों से जबरिया धन उगाही कर रहे हैं। मना करने पर ये मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पूछने पर ये अपने को कस्टम, पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेसियों का निजी आदमी बताकर बेखौफ धंधे को अंजाम दे रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्र के ठूठीबारी, बरगदवा, परसामलिक, सोनौली, नौतनवा आदि थानाक्षेत्रों की सीमा से होकर सरहद की ओर जाने वाले रास्तों पर राहगीरों को रोककर रौब जमाने व वसूली करने वालों की सक्रियता से लोग काफी परेशान हैं। ये राहगीरों पर हर वक्त अपनी पैनी नजर बनाए रखते हैं, बिना इनकी मर्जी के कोई भी राहगीर सरहद के आरपार भी नहीं जा सकता। हालांकि इस तरह के मामले कभी- कभार ही प्रकाश में आ पाते है। आंकड़े बताते हैं कि बीते 23 अक्टूबर 2015 को अवैध वसूली रोकने गए बरगदवा बीओपी के एसएसबी जवानों पर कुछ अराजक तत्वों ने हमलाकर घायल कर दिया था। इस मामले में छह नामजद व 35 अज्ञात लोगों पर बरगदवा थाने में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था। लोगों को अंदेशा है कि यदि समय रहते इस तरह के असामाजिक तत्वों पर कड़ाई से नकेल नहीं कसा गया तो सीमा के आसपास का माहौल विषाक्त हो सकता है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि किसी भी तरह के अवैध वसूली की शिकायत मिली तो मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इन मार्गों पर होती है वसूली

महराजगंज : सीमा से सटे राजाबारी, अशोगवा, बरगदवा, कनरी-चकरार, झिगटी, पहाड़ी टोला, मर्यादपुर शिवतरी, परसा, रेहरा अहिरौली, मदरी भगवानपुर, श्यामकाट आदि मार्गों पर खड़े होकर कुछ लोगों द्वारा वसूली के धंधे को अंजाम दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी