आशा व फार्मासिस्ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल सील

आशा कार्यकर्ताओं का गांव भी कंटेनमेंट जोन घोषित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 05:18 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:48 PM (IST)
आशा व फार्मासिस्ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल सील
आशा व फार्मासिस्ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल सील

महराजगंज: कोरोना संक्रमण की जद में अब बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी आ रहे हैं। रविवार की देर रात धानी सीएचसी से जुड़ी सात आशा कार्यकर्ताओं एवं एक फार्मासिस्ट के पॉजिटिव आने के बाद सीएचसी को सील कर दिया गया है। सोमवार की सुबह निचलौल के गुरली रमगढ़वा में नया केस पाए जाने के बाद उसे भी सील कर दिया गया है।

धानी बाजार संवाददाता के अनुसार धानी सीएचसी में सात आशा कार्यकर्ताओं के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके गांवों को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया हैं। उपजिलाधिकारी राजेश जायसवाल के आदेश के बाद क्षेत्र के चौका, कोइलाडाड, झांगपार, कानापार, धानी बाजार, करमहा खास व मरहठा के संबंधित टोलों को सील कर दिया गया है।

इस दौरान थानाध्यक्ष संजय दुबे, चौकी प्रभारी कमलेश सिंह, डा. नीरज, एश्वर्यजीत, गोपाल सिंह उपस्थित रहे।

सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि 12 मरीजों में आठ धानी बाजार के, एक निचलौल के गुरली रमगढ़वा व दो सिसवा के बेलवा के निवासी हैं। जांच को भेजे गए 360 नमूने:

सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि सोमवार को संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 360 नमूने गोरखपुर कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं।

chat bot
आपका साथी