कमिश्नर ने किया स्टेडियम व अस्पताल का निरीक्षण

महराजगंज गोरखपुर मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने शुक्रवार को सोनौली नगरपंचायत के फरेंदी ति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 11:50 PM (IST)
कमिश्नर ने किया स्टेडियम व अस्पताल का निरीक्षण
कमिश्नर ने किया स्टेडियम व अस्पताल का निरीक्षण

महराजगंज: गोरखपुर मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने शुक्रवार को सोनौली नगरपंचायत के फरेंदी तिवारी में बने मिनी स्टेडियम व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। शाम करीब चार बजे मंडलायुक्त सोनौली पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मिनी स्टेडियम को देखा। ग्राउंड पर पसरे पानी को देख उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। फिर स्टेडियम में बने कक्ष को देखने के बाद परिसर में आम का पौधा लगाया। इसके उपरांत वह अस्पताल पर पहुंचे। जहां मौजूद सोनौली के वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी ने अस्पताल में विद्युतीकरण न होने की समस्या बताई। कमिश्नर ने तत्काल विद्युतीकरण के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि स्टेडियम व अस्पताल निर्माण की गुणवत्ता रिपोर्ट जांचने के बाद ही स्टेडियम को युवा कल्याण विभाग व अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किया जाए।

इसके बाद कमिश्नर ने सोनौली इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माण के लिए चिहित भूमि का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बातचीत में कमिश्नर ने बताया कि इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माण सरकार की प्राथमिक योजना में है। भूमि अधिग्रहण प्रकिया समाप्त होते ही चेक पोस्ट निर्माण शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर डीएम डा. उज्ज्वल कुमार, पीडी राजकरन पाल, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाल, एसडीएम जसधीर सिंह, एसीएमओ राजेंद्र प्रसाद, ईओ राजनाथ यादव व बीडीओ अनिल कुमार यादव समेत तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी