हेलमेट पहनें, संयमित रखें वाहनों की चाल

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों ब्लाकों और तहसीलों व सरकारी कार्यालयों पर जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 11:28 PM (IST)
हेलमेट पहनें, संयमित रखें वाहनों की चाल
हेलमेट पहनें, संयमित रखें वाहनों की चाल

महराजगंज: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों, ब्लाकों और तहसीलों व सरकारी कार्यालयों पर जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

उप संभागीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि वाहन स्वामी दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, इसी प्रकार चारपहिया वाहन चालक सिल्ट बेल्ट अवश्य बांधें। यातायात नियमों का पालन करते हुए संयमित गति से सड़क पर चलें। विशिष्ट अतिथि सीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। शराब व अन्य नशा कर वाहन चलाने से परहेज करें।

एआरटीओ आरसी भारतीय ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने और नशे में होने तथा तेज रफ्तार के कारण अधिकतर हादसे होते हैं। यातायात प्रभारी बरजोर सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से जीवन सुरक्षित रहेगा। फरेंदा और निचलौल तहसील में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। जबकि सेंट जोसेफ स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, दीन दयाल इंटर कालेज, जीएसवीएस इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदर, प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परतावल, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़िला, प्रावि भारीभैंसी में बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को प्रेरित किया।

यात्री कर अधिकारी जेके दीक्षित ने सड़क पर सुरक्षित परिवहन तथा ड्राइविग लाइसेंस के प्रति बच्चों को जागरूक किया। अभियान को सफल बनाने में दिनेश तिवारी, राधेश्याम शर्मा, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव आदि एआरटीओ विभाग के कर्मचारी जुटे रहे।

chat bot
आपका साथी