2058 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,244 का बना गोल्डन कार्ड

हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना उद्देश्य रविकांत पटेल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:54 PM (IST)
2058 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,244 का बना गोल्डन कार्ड
2058 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,244 का बना गोल्डन कार्ड

महराजगंज: जिले के 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 2058 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 244 गोल्डन कार्ड बनाए गए।

मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़वल में 66, हरिहरपुर में 79 एवं चौक में 75 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दवा वितरित की गई। मिठौरा संवाददाता के अनुसार, कोहड़वल में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल व पूर्व प्रमुख रामहरख गुप्ता ने मेले का शुभारंभ किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हर गरीब को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ही इस मेले का आयोजन किया जाता है। मनोज सिंह, ओमप्रकाश पटेल, गोविद जायसवाल, डा. शमसुल अफाक, डा. सुनील शर्मा, अवनीश कुमार पटेल, नवनीत उपाध्याय, रमेश गुप्ता, बीपी त्रिपाठी, डा. श्याम बाबू, डा. रामस्वरुप सिंह, डा. सुनील शर्मा, डा. शमशुल अफाक, डा. प्रमोद कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। आनंदनगर कार्यालय के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेवा दुबे में आरोग्य मेले का उद्घाटन करते हुए विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि जनता की सेहत को लेकर सरकार गंभीर है। आरोग्य मेला का उद्देश्य है कि लोग स्वास्थ्य की जांच करा लें और चिकित्सकों के परामर्श से अपने को स्वस्थ रख सकें। सीएचसी अधीक्षक डा. उमेश चन्द्रा ने कहा कि फरेंदा में अब तक 14,710 लोगों का कार्ड बन चुका है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कोविड टीकाकरण के तहत अब तक फरेंदा में 80,000 डोज लग चुकी है। बाल विकास परियोजना अधिकारी बृजेन्द्र जायसवाल ने बाल विकास पुष्टाहार विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन रामशरन गुप्ता ने किया। वरिष्ठ भाजपा नेता विवेका पांडेय, डा. अखिलेश पटेल, बीसीपीएम बबिता शर्मा,केशव शुक्ला, विनोद गुप्ता, दिनेश चौधरी, पवन श्रीवास्तव, प्रगति पांडेय,किरन ,दिनेश वर्मा मौजूद रहे। सदर ब्लाक के कृत पिपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले का उद्घाटन नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राकेश कुमार और हरिशंकर गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। सदर सीएचसी के अधीक्षक डा. केपी सिंह ने कहा कि मेला का उद्देश्य एक ही छत के नीचे लोगों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार और दवाएं उपलब्ध कराना है। ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर सूर्य प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

भिटौली संवाददाता के अनुसार घुघली विकासखंड के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरपुर महंत में आयोजित आरोग्य मेले में 33 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार गुप्ता ,आयुष चिकित्सक डा. योगेंद्र नाथ मधुकर व डा. प्रतिभा रानी के नेतृत्व में किया गया। 25 मरीजों के खून की जांच की गई।

घुघली संवाददाता के अनुसार पीएचसी घुघली पर आयोजित आरोग्य मेले का उद्घाटन राधेश्याम गुप्त उर्फ पप्पू ने किया। इस अवसर पर डा. आदित्य पाण्डेय, आयुर्वेद चिकित्सक डा. प्रदीप मौर्य, डा. कमला सिंह फार्मासिस्ट जगदीश द्विवेदी, डा. मीना सिंह आदि उपस्थित रहीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपाला में मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान अंबरीश पटेल ने किया। चिकित्साधिकारी डा. वैभव चौधरी, आयुष चिकित्सक डा. नरेंद्र सिंह द्वारा रोगियों को परामर्श दिया गया। फार्मासिस्ट बैजनाथ शर्मा और गंगाराम साहनी द्वारा मरीजों में दवा वितरण किया गया। हरपुर संवाददाता के अनुसार परतावल क्षेत्र के न्यू पीएचसी हरपुर तिवारी में मेले का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य आशिक अली ने किया। डा. पंकज कुमार, डा. घनश्याम गुप्त व फार्मासिस्ट धीरेंद्रकृष्ण त्रिपाठी व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की देखरेख में कोविड गाइडलाइन के अनुसार मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लैब असिस्टेंट सुशील कुमार, बीएचडब्ल्यू गायत्री गुप्ता, एएनएम सुमन, सीएचओ विभा शुक्ला के अलावा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी