पुलिसकर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जिले के होम्योपैथ चिकित्सक डा. हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने बारी-बारी से पुलिसकर्मियों समेत उनके स्वजन की जांच कर उचित सलाह दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 12:07 AM (IST)
पुलिसकर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
पुलिसकर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

महराजगंज: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस लाइन सभागार में वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले मुफ्त में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिले के होम्योपैथ चिकित्सक डा. हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने बारी-बारी से पुलिसकर्मियों समेत उनके स्वजन की जांच कर उचित सलाह दी। प्रतिसार निरीक्षक रामदुलार यादव ने बताया कि पुलिस लाइन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पांच महिलाओं समेत कुल 32 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही सभी पुलिसकर्मी व उनके स्वजन को कोविड से बचाव के लिए भी निर्देश व उपाय बताए गए। कुछ को जरूरत के हिसाब से दवाइयां भी उपलब्ध कराईं गईं। दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस ने जारी किया नंबर

महराजगंज: कोरोना के इलाज में प्रयोग की जाने वाली दवाओं की कालाबाजारी रोकने को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। महराजगंज पुलिस ने 9454402465 नंबर भी जारी किया है । इस नंबर पर काल करके कोई भी व्यक्ति कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं की कालाबाजारी, अधिक मूल्य लेने व इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत कर सकता है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शिकायत करने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला महराजगंज के वरिष्ठ नोडल अधिकारी नामित

महराजगंज: कोविड-19 से बचाव एवं व्यवस्था संबंधी कार्यों के लिए जनपद में शासन ने वरिष्ठ नोडल अधिकारी नामित किया है। जिसके तहत नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग उप्र. के अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला को महराजगंज का वरिष्ठ नोडल अधिकारी नामित किया है। वह देर रात जिले में पहुंच गए हैं। नोडल अधिकारी शासन द्वारा कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देश का जनपद स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। इसमें जिला प्रशासन का मार्गदर्शन एवं सहयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी