वालीबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर की टीम ने जीता उद्घाटन मैच

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस गोरखपुर कुशीनगर बहराइच संतकबीर नगर सिद्धार्थनगर व महराजगंज के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग के वालीबाल में प्रथम मैच गोरखपुर और संतकबीरनगर के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम विजेता रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:51 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:51 AM (IST)
वालीबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर की टीम ने जीता उद्घाटन मैच
वालीबाल प्रतियोगिता में गोरखपुर की टीम ने जीता उद्घाटन मैच

महराजगंज: पुलिस लाइन में बुधवार से शुरू हुई तीन दिवसीय 69वीं अंतरजनपदीय पुलिस वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गोरखपुर की टीम ने अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बाल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेल में वालीबाल के अलावा वास्केटवाल, हैंडबाल, योगा, टेबल टेनिस का भी आयोजन किया जाना है।

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस गोरखपुर, कुशीनगर, बहराइच, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर व महराजगंज के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग के वालीबाल में प्रथम मैच गोरखपुर और संतकबीरनगर के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर की टीम विजेता रही।

इसी क्रम में दूसरा मैच कुशीनगर और बहराइच के बीच खेला गया जिसमें कुशीनगर विजेता बनी, तीसरा मैच देवरिया और महराजगंज में हुआ जिसमें महराजगंज की टीम विजेता बनी। इसके अलावा हैंडबाल पुरुष का पहला मैच कुशीनगर और बहराइच के बीच हुआ जिसमें कुशीनगर विजेता, महराजगंज और देवरिया की मैच में महराजगंज विजेता रही। अंतिम मैच महिला हैंडबाल गोरखपुर और कुशीनगर के बीच खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम विजेता रही। प्रतिसार निरीक्षक रामदुलार यादव ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 29 अक्टूबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी लाइन धीरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे। कबड्डी में जगदौर ने मारी बाजी

महराजगंज: मिठौराबाजार विकास खंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदी में बुधवार को एक दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ शिक्षक संघ अध्यक्ष अभय कुमार दुबे एवं ग्राम प्रधान नरेंद्र दास ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसमें जमुई पंडित न्याय पंचायत के विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। खेल प्रतियोगिता में सौ मीटर बालक वर्ग प्राथमिक में प्रथम प्रिस शर्मा, द्वितीय इमरान, तृतीय करन, बालिका वर्ग प्राथमिक में प्रथम अनुराधा, द्वितीय पल्लवी, तृतीय राधिका, बालक वर्ग जूनियर में प्रथम इंद्रदेव पासवान, द्वितीय अमन, तृतीय सहारुद्दीन, बालिका वर्ग में प्रथम आंचल, द्वितीय शिवांगी एवं तृतीय राधिका को स्थान मिला।

कबड्डी प्रतियोगिता जूनियर स्तर बालक वर्ग में जमुई पंडित को हराकर जगदौर विजेता बना। विजेता छात्रों को अध्यक्ष अभय कुमार दुबे, ग्राम प्रधान नरेंद्र दास एवं प्रधानाध्यापक डा. गिरींद्र नाथ मिश्रा ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संदीप कन्नौजिया, विनोद कुमार, दिलीप मणि पांडेय, प्रदीप पांडेय, विजय यादव, प्रतिभा गुप्ता, प्रिया राय, शीशमंजली, विजेता पटेल, निरंकार पांडेय, राकेश गुप्ता, दुर्गेश पटेल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी