बिना अनुमति राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना दिया गोलंबर, ध्वस्त

एनएच 730 पर चौराहा बनाने को लेकर एनएचआइ व नपा आमने-सामने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 10:01 AM (IST)
बिना अनुमति राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना दिया गोलंबर, ध्वस्त
बिना अनुमति राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना दिया गोलंबर, ध्वस्त

महराजगंज: इसे भारतीय राष्ट्रीय

राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआइ) व नगर पालिका परिषद महराजगंज के आपसी समन्वय का अभाव कहे या मनमानापन। महराजगंज शहर में बन रहे एनएच-730 के दो चौराहों पर बिना अनुमति नपा महराजगंज ने दो गोलंबर दिन में बना दिए गए, और संबंधित विभाग को जानकारी ही नहीं हो पाई। मामला जब तूल पकड़ा तो शुक्रवार की देर रात एनएचआइ ने दोनों गोलंबरों को हटवा दिया। एनएच के नियमों के खिलाफ चौराहों का निर्माण कराया गया और एनएच के अधिकारियों को कानोकान खबर तक नहीं लग पाई।

सोशल मीडिया व अखबारों से इसकी जानकारी होते ही शुक्रवार की देर रात एनएचआइ ने पिपरदेउरा मोड़ व उद्योग चौराहे पर बने गोलंबरों को ध्वस्त करा दिया। इस मामले में अब दोनों विभाग आमने- सामने आ गए हैं। एनएच पर चौराहा बनाने का कोई आदेश नहीं है। गोलंबर बिना एनएचआइ के परमिशन के बने थे । जिन्हें ध्वस्त करा दिया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गोलंबर किसने बनवाया इसकी जानकारी मुझे नहीं है।

मणिकांत अग्रवाल, अधिशासी अभियंता, एनएचआइ गोलंबर मानक के अनुरूप नहीं था। जिसके कारण निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया है। पुन: नए डिजाइन के आधार पर गोलंबर बनाया जाएगा।

अविनाश कुमार, अधिशासी अधिकारी, नपा, महराजगंज

chat bot
आपका साथी