पंचायत भवन निर्माण में प्रवासी मजदूरों को दें काम

किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:32 PM (IST)
पंचायत भवन निर्माण में प्रवासी मजदूरों को दें काम
पंचायत भवन निर्माण में प्रवासी मजदूरों को दें काम

महराजगंज: पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पंचायत भवन निर्माण कार्यों में प्रवासी मजदूरों को काम उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए उन्होंने कहा कि कोशिश की जाए कि प्रत्येक प्रवासी कुशल मजदूरों को काम दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महराजगंज में 283 पंचायत भवनों का निर्माण 14वां, 15 वां व राज्य वित्त से चार माह के अंदर पूर्ण कराने है। उन्होंने कहा कि मनरेगा से आधा-आधा धनराशि की सहायता से निर्माण कराना है। आत्मनिर्भर पंचायत नामक मोबाइल ऐप के माध्यम से मानीटरिग की जाए। एक ग्राम पंचायत में एक ही पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा। प्रयास करें की पंचायत भवन के बगल में ही सामुदायिक शौचालय बनवाएं। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा, एडीपीआरओ नित्यानंद, जिला समन्वयक आनंद कुमार उपाध्याय, संतोष शुक्ला, मनोज प्रजापति, जिला परियोजना प्रबंधक रविकांत दुबे आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी