परिवार नियोजन कार्यक्रम में मनोयोग से जुटें

सीएमओ ने कहा कि सभी आशा व एएनएम पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में जुटें। घर-घर जाकर नवविवाहित दंपती को जागरूक करें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता उस घर को प्राथमिकता दें जहां कोई नव-विवाहित दंपती हो। उनसे इस बात पर चर्चा करें कि अनचाहा गर्भ आपके सपनों और आपके पास मौजूद संसाधनों को सीमित करता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:34 PM (IST)
परिवार नियोजन कार्यक्रम में मनोयोग से जुटें
परिवार नियोजन कार्यक्रम में मनोयोग से जुटें

महराजगंज: मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने दो दंपती को नई पहल किट देकर जनसंख्या स्थिरता पखवारे का शुभारंभ किया।

सीएमओ ने कहा कि सभी आशा व एएनएम पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में जुटें। घर-घर जाकर नवविवाहित दंपती को जागरूक करें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता उस घर को प्राथमिकता दें जहां कोई नव-विवाहित दंपती हो। उनसे इस बात पर चर्चा करें कि अनचाहा गर्भ आपके सपनों और आपके पास मौजूद संसाधनों को सीमित करता है। उनकी आवश्यकतानुसार गर्भ निरोधक साधन भी उन्हें उपलब्ध कराएं। परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी, डा. एवी त्रिपाठी, सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी