सावन माह में भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन है फ्रांसीसी परिवार

महराजगंज जिले के कोल्हुआ में रुके हैं फ्रांसीसी परिवार के पांच सदस्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 07:14 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 07:14 AM (IST)
सावन माह में भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन है फ्रांसीसी परिवार
सावन माह में भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन है फ्रांसीसी परिवार

गोरखपुर जेएनएन: लक्ष्मीपुर ब्लाक के सिंघोरवा उर्फ कोल्हुआ शिवमंदिर परिसर में लॉकडाउन के दौरान फंसे फ्रांसीसी परिवार के आस्था की डोर सनातन धर्म से दिनों दिन गहरी होती जा रही है। सावन माह में परिवार के सभी पांचों सदस्य भोले भंडारी की भक्ति में लीन हैं। पवित्र माह के दूसरे सोमवार को उन्होंने मंदिर परिसर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। फ्रांस के टूलोज शहर के रहने वाले पैट्रीस अपने पत्नी व बच्चों समेत टूरिस्ट वीजा पर पहली मार्च 2020 को पाकिस्तान घूमते हुए भारत आए। इन्हें भारत के विभिन्न स्थानों के भ्रमण के बाद नेपाल जाना था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते भारत-नेपाल सीमा सील होने के कारण वह नेपाल नहीं जा सके। लिहाजा सीमा खुलने तक पुरंदरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हुआ उर्फ सिहोंरवा स्थित शिव मंदिर को अपना आशियाना बना लिया। लंबे समय से मंदिर परिसर में रहने के कारण फ्रांसीसी परिवार का भारत से लगाव बढ़ता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी