चार संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, तीन हुए संक्रमित

इस तरह से जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 5661 हो गई है। संक्रमण से मरने वाले मृतकों की संख्या 89 है। 5520 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 56 हो गई है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 224305 लोगों की जांच कराई जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:12 AM (IST)
चार संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, तीन हुए संक्रमित
चार संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, तीन हुए संक्रमित

महराजगंज: कोरोना संक्रमण के मामलों में ठंड के बावजूद कमी देखने को मिल रही हैं। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में जहां चार मरीज स्वस्थ हुए हैं , वहीं तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पायी गई है। तीनों मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट किया। इस तरह से जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 5661 हो गई है। संक्रमण से मरने वाले मृतकों की संख्या 89 है। 5520 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 56 हो गई है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि 224305 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। आमजन सतर्कता बरतें और सुरक्षा की दृष्टि से अपनी जांच कराए। छात्र छात्राओं का किया गया कोरोना टेस्ट

सरकार की गाइड लाइन के अनुपालन में स्थानीय डीएवी नारंग इंटर कालेज में कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी अमित विक्रम सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य टीम ने 288 छात्र छात्राओं का कोरोना टेस्ट किया । टेस्ट में सभी निगेटिव पाए गए। डा. अमित ने बताया कि एंटीजेन टेस्ट में सभी निगेटिव निकले हैं। आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए नमूनों को मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।

बिना पंजीकरण के चल रहे नर्सिंगहोम

लक्ष्मीपुर क्षेत्र में बिना पंजीकरण के आधा दर्जन नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। यहां अप्रशिक्षित लोगों की देख-रेख में मरीजों का इलाज कर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्वास्थ्य महकमे की ठोस कार्रवाई न होने से जहां उनके हौसले बुलंद हैं , वहीं महज कागजी कोरम पूरा कर उन्हें छोड़ दिया जाता है। कुछ ऐसी भी दुकाने हैं जो मेडिकल स्टोर का बोर्ड लगाकर प्रैक्टिस भी करते हैं। ये झोला छाप मोहनापुर,रानीपुर ललाईन पैसिया, लक्ष्मीपुर ,बेलवा भगीरथपुर ,मुड़ली ,अड्डा बाजार, खोरिया, रामनगर, संपतिहा, एकसड़वा,भैसहिया आदि स्थानों पर अधिक संख्या में पांव पसारे हुए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी एके श्रीवास्तव का कहना है कि बिना रजिस्ट्रेशन के चला रहे झोलाछाप की शिकायत मिल रही है, टीम बनाकर जल्द ही छापेमारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी