प्राथमिक विद्यालय में चुनाव कर हुआ बाल संसद का गठन

सिसवा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय एकडंगा में बाल संसद का गठन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:02 PM (IST)
प्राथमिक विद्यालय में चुनाव कर हुआ बाल संसद का गठन
प्राथमिक विद्यालय में चुनाव कर हुआ बाल संसद का गठन

महराजगंज: सिसवा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय एकडंगा में बाल संसद का गठन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य पदों के लिए विद्यालय में मतदान कराया गया। छात्रों ने मताधिकार कर पदाधिकारियों का चुनाव किया। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री पद के लिए अर्पिता, मुख्यमंत्री पद पर कुमारी करीना, उपप्रधानमंत्री पद पर अभिराज और उपमुख्यमंत्री पद संगम गौड़ विजयी हुए। इस क्रम में कैबिनेट का भी गठन किया गया। जिसमें सलोनी को गृह मंत्रालय, आदर्श गौड़ को शिक्षा मंत्रालय, कुमारी विन्ध्यवासिनी को स्वच्छता मंत्रालय, अनीता को खेल-कूद मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ¨सह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। बेहतर माहौल और प्लेटफार्म मिले तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। बाल संसद का गठन होने से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा और छात्रों में आगे बढ़ने की क्षमता भी विकसित होगी। इस अवसर पर सहायक अध्यापक अवधेश यादव, विनश कुमार और अनीता देवी ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी