गाइडलाइन का पालन नही करने पर देना होगा जुर्माना

कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के सड़क पर दिखाई देता है तो कोविड -19 के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 01:04 AM (IST)
गाइडलाइन का पालन नही करने पर देना होगा जुर्माना
गाइडलाइन का पालन नही करने पर देना होगा जुर्माना

महराजगंज : कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कोतवाली पुलिस सख्त हो गई है। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के सड़क पर दिखाई देता है, तो कोविड -19 के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। कोतवाल दिलीप शुक्ला ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन कराने के लिए के पुलिस लगातार जांच अभियान के साथ सख्ती बरत रही है। शुक्रवार को पुलिस ने ठूठीबारी, गड़ौरा बाजार, लक्ष्मीपुर खुर्द, बोदना, रामनगर, बेलवा, माधवनगर, चटिया आदि गांव में फ्लैग मार्च निकाल लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक किया। कोतवाल ने बताया कि इस वैश्विक महामारी का सबसे सार्थक इलाज यह है कि लोग जागरूक होकर कोरोना गाइडलाइन को पूर्ण रूप से पालन करें। घर से नहीं निकले,जब ज्यादा आवश्यक हो तभी मास्क

लगाकर दो गज की दूरी बनाकर ही निकलें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से भी अपील की गई है कि वे लोग अपने स्तर से लोगों को जागरूक करें। एसडीएम ने संक्रमित परिवारों को भेंट की भाप मशीन

महराजगंज: नगर में कोरोना संक्रमित परिवार के घर-घर जाकर एसडीएम प्रमोद कुमार व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति को भाप मशीन भेंटकर उपचार विधि का तरीका बताया। एसडीएम ने संक्रमित परिवार को कोरोना से लड़ने की हिम्मत दी। उन्होंने कहा कि अनुभवी चिकित्सकों की सलाह से दवाएं व घर में रहकर खानपान के तरीके पर ध्यान देने की जरूरत है। अधिकतर लोग ठीक होकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने मशीन से भाप के साथ नियमित गर्म पानी, दवा व काढ़ा पीने की सलाह दी। इस मौके पर रैपिड रेस्पांस टीम के डा. एसके. त्रिपाठी, फिजियोथेरेपिस्ट जितेंद्र त्रिपाठी व निगरानी सीएचसी रतनपुर के अधीक्षक डा. अमित गौतम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी