कोरोना वैक्सीन लगवाएं, पूरी तरह है सुरक्षित

ीकाकरण को लेकर मन में किसी भी प्रकार की शंका हो तो भूल जाइए। क्योंकि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 01:13 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 01:13 AM (IST)
कोरोना वैक्सीन लगवाएं, पूरी तरह है सुरक्षित
कोरोना वैक्सीन लगवाएं, पूरी तरह है सुरक्षित

महराजगंज: कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है और टीकाकरण का कार्य चल रहा है। टीकाकरण को लेकर मन में किसी भी प्रकार की शंका हो तो भूल जाइए। क्योंकि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीकाकरण के बाद उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सभापति व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ऊर्जा से लबरेज होकर कहते हैं कि वैक्सीन लगाने से कोई खतरा नहीं है। मैं सभी लोगों से यही अपील करुंगा कि वह समय पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। विधायक ने कहा कि 20 सितंबर 2020 को कोरोना संक्रमित होने पर 17 दिनों तक पीजीआइ लखनऊ में इलाज चला। उसके बाद एक सप्ताह घर में होम आइसोलेट रहा। घर में ही योग करता रहा। मैंने पहली डोज सात मार्च व दूसरी 12 अप्रैल को लिया। इससे मेरा आत्मबल मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का दूसरा चरण चल रहा है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मुंह पर मास्क और शारीरिक दूरी जैसे गाइडलाइन का जरूर पालन करें।

ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक, पनियरा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सदर एसडीएम साईं तेजा सीलम ने कहा कि मैंने टीके की दोनों डोज ले लिया है। 21 जनवरी को पहला व छह मार्च को दूसरी डोज लेने के बाद आत्मबल तो बढ़ा ही है, सुरक्षा का भाव भी गहरा हुआ है। टीका लगने के बाद आप पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगे। कोरोना संक्रमण होने के बाद भी जान का खतरा नहीं होगा। देश में करोड़ों लोगों को टीका लग चुका है। सभी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए लोग जा रहे हैं। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक टीका लगवाने के बाद लगभग एक फीसदी से कम लोग ही संक्रमित हुए हैं। उसके बाद भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसलिए आप भी कोरोना की दोनों डोज जरूर लें। टीका को लेकर कहीं किसी भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं। टीकाकरण अभियान में हम सभी को शामिल होकर कोरोना को हराना होगा। टीका कोरोना से बचाव की गारंटी है, इस बात को समझना होगा।

साईं तेजा सीलम़, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

chat bot
आपका साथी