छपवा टोल प्लाजा पर शुरू हुई फास्टैग सुविधा

महराजगंज गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर स्थित छपवा टोल प्लाजा पर वाहनों के लिए 26 जनवरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 12:39 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:03 AM (IST)
छपवा टोल प्लाजा पर शुरू हुई फास्टैग सुविधा
छपवा टोल प्लाजा पर शुरू हुई फास्टैग सुविधा

महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर स्थित छपवा टोल प्लाजा पर वाहनों के लिए 26 जनवरी सुबह आठ बजे से फास्टैग सुविधा शुरू हो गई। जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों पर टोल नाके पर लगने वाली लंबी कतारों से छुटकारा दिलाने के लिए फास्टैग सिस्टम लागू किया गया है। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक के अनुसार 15 दिसंबर से टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन छपवा टोल प्लाजा पर लागू नहीं हुआ था। इस टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहन मालिकों को इंतजार था कि आखिर फास्टैग कब आएगा। इसके बहुत से वाहन मालिक फास्टैग के लिए आवश्यक कागजातों में फोटो, आधार कार्ड, आर सी पेपर, बैंक पास बुक की छाया प्रति टोल प्लाजा पर जमा कर दिए थे। इस संबंध में टोल प्लाजा मैनेजर मुन्ना यादव ने बताया कि छपवा टोल प्लाजा पर चार लेन फास्टैग की रखेंगे तथा दो-लेन कैश की है। 31जनवरी के बाद फास्टैग लेन में बिना टैग लगे वाहन के घुसने पर दो गुना चार्ज वसूला जाएगा। फास्ट टैग कार्ड वाले वाहन मालिक द्वारा टोल से निकलते समय कार्ड में बैलेंस नहीं होने पर भी दोगुनी राशि ली जाएगी। ऐसे में कार्ड धारक को टोल से गुजरते समय कार्ड में पर्याप्त बैलेंस रखना होगा। लोकल व स्थानीय वाहन चालकों को फास्टैग सुविधा लेने पर रियायत शुल्क 265 रुपया माह रहेगा।

chat bot
आपका साथी