बघेला नाले के कटान स्थल की मरम्मत न होने से किसान आक्रोशित

पांच दिनों से कटा है नाले का गोलकी बांध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:37 PM (IST)
बघेला नाले के कटान स्थल की मरम्मत न होने से किसान आक्रोशित
बघेला नाले के कटान स्थल की मरम्मत न होने से किसान आक्रोशित

महराजगंज: परसामलिक क्षेत्र से होकर बहने वाले बघेला नाले का बांध करौता गांव के पास बीते रविवार को करीब 10 फिट कट गया है। इससे नाले का पानी कटान स्थल के रास्ते खेतों में फैलकर रोपी गई धान की फसल को डूबो दिया है। इसके जलस्तर कम होने के बाद भी कटान स्थल को भरने का काम शुरु नहीं हो पाया है। आक्रोशित किसानों का आरोप है कि बाढ़ से बर्बाद हो रही धान की फसल को बचाने के लिए प्रशासन कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है।

नेपाल के मैदानी इलाके से आए पानी के दबाव के कारण बघेला नाले का गोलकी बांध कट जाने से नाले का पानी गंगवलिया, मनिकापुर, परसहवा, बेलहिया आदि गांवों के सीवान में फैलकर धान की फसल को डूबो रहा है। हालांकि दो दिनों से बारिश थमने के कारण नाले का जलस्तर अब काफी कम हो गया है। बावजूद इसके कटान स्थल को भरने का काम शुरु नहीं हो पाया है। गणेश, राकेश, इद्रीश, श्याम कुमार, सुभाष, रामचंद्र, बालकिशुन आदि का आरोप है कि यदि प्रशासन ने अविलंब कटान स्थल को नहीं भरवाया तो, बारिश होते ही नाला उफनाकर फिर से तबाही मचाना शुरु कर देगा।

chat bot
आपका साथी