मंदिरों पर उमड़ी आस्था, गूंजे जयकारे

शहर से गांव तक देवी मंदिरों पर होती रही पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:36 PM (IST)
मंदिरों पर उमड़ी आस्था, गूंजे जयकारे
मंदिरों पर उमड़ी आस्था, गूंजे जयकारे

महराजगंज: वासंतिक नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को जिले भर के देवी मंदिरों पर आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। इस दौरान भक्तों के 'या देवी सर्व भुतेषु प्रकृति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:' मंत्र और मां के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने आदि शक्ति के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री (पार्वती) का पूजन किया। वहीं, देवी भक्तों ने घरों में कलश स्थापना कर उपवास रखा। मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक मां की पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा।

नगर के दुर्गा मंदिर, बोकड़ा माई मंदिर, फरेंदा के दुर्गामंदिर, शक्तिपीठ लेहड़ा मंदिर, नौतनवा के बनैलिया माता मंदिर सहित पनियरा, परतावल, मंगलपुर, श्यामदेउरवा, भिटौली, घुघली, सिसवा, कोठीभार, निचलौल, धानी, बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर, सोनौली आदि क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों पर सुबह से श्रद्धालुओं को तांता लगा रहा। हाथ में पूजा की थाली लेकर आस्था के साथ श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जबकि कई श्रद्धालुओं ने घर पर ही पूजा कर मां की आरती उतारी। इस बीच धूप, चंदन अगरबत्ती, कपूर की सुगंध से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। आनंदनगर संवाददाता के अनुसार प्रसिद्ध शक्तिपीठ लेहड़ा देवी मंदिर में जनपद के साथ ही अन्य जगहों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहुर्त से ही दर्शन पूजन करना शुरू कर दिया। शंख, घड़ियाल व घंटों की आवाज से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। सुबह होते होते ही पूरा परिसर दर्शनार्थियों से भर गया। सुरक्षा की चौकस व्यवस्था के बीच दर्शन का सिलसिला चलता रहा। प्रथम दिन होने के कारण जनपद के साथ ही गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती सहित अन्य जगहों से भी लोग बड़ी संख्या में दर्शन को पहुंचे। दो पहिया, चार पहिया वाहनों के आवागमन से मंदिर की तरफ आने वाले हर रास्ते पर वाहनों की कतार लगी रही। दर्शन के बाद लोग पौहारी बाबा के आश्रम पर पहुंच कर वहां भी शीश झुका रहे थे। भक्तों की भीड़ से मंदिर परिसर में चाय पान, प्रसाद, श्रृंगार व खिलौनों की दुकानों पर दिन भर भीड़ लगी रही। इस दौरान मंदिर व पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी। कोविड प्रोटोकाल पर रहा जोर

मंदिर में दर्शन करने के पूर्व सभी श्रद्धालुओं को थर्मल स्कैनर से होकर गुजरना पड़ा। साथ ही बगैर मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं मिल रहा था। श्रद्धालुओं में एनसीसी कैडेट्स व स्वयंसेवकों ने मास्क भी वितरित किए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन में किसी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। कोविड गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है। खूब बिकी चुनरी व नारियल

महराजगंज: मंदिरों के आस-पास सजे दुकानों पर मां की चुनरी, नारियल, फूलमाला की खूब बिक्री हुई। सुबह से श्रद्धालु इन दुकानों पर जुटे रहें और अपनी श्रद्धा व साम‌र्थ्य के अनुसार पूजन के लिए इन सामानों की खरीदारी की। दुकानदारों ने एक नारियल जहां 50 रुपये में बेचे, वहीं गुड़हल और गेंदा के फूलों की माला की भी खूब बिक्री हुई। जबकि चुनरी 15 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में बिके।

chat bot
आपका साथी