लापरवाही में 209 रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण तलब

डीसी मनरेगा जगदीश त्रिपाठी ने खंड विकास अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए लक्ष्य पूरा कराने का निर्देश दिया है। कहा कि लक्ष्य पूरा न होने पर रोजगार सेवकों का मानदेय जारी न करें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:54 PM (IST)
लापरवाही में 209 रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण तलब
लापरवाही में 209 रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण तलब

महराजगंज: मनरेगा कार्य में लापरवाही के आरोप में जिले के 209 रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। दरअसल मनरेगा के तहत प्रत्येक रोजगार सेवकों को प्रतिमाह 250 मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दो माह की समीक्षा में उनके द्वारा लक्ष्य से काफी कम मानव दिवस सृजन किए गए। इसलिए लक्ष्मीपुर में 40, नौतनवा में 25, निचलौल में 24, सिसवा में 20, फरेंदा में 20, पनियरा में 18, घुघली में 17, बृजमनगंज में 17, परतावल में नौ, मिठौरा में आठ, सदर में चार तथा धानी में चार रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

डीसी मनरेगा जगदीश त्रिपाठी ने खंड विकास अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए लक्ष्य पूरा कराने का निर्देश दिया है। कहा कि लक्ष्य पूरा न होने पर रोजगार सेवकों का मानदेय जारी न करें और विधिक कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी