13 फरवरी से शुरू होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं

सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा मिलेंगे 50 फीसद अंक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 12:52 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 12:52 AM (IST)
13 फरवरी से शुरू होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
13 फरवरी से शुरू होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं

महराजगंज: माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दूसरे

चरण में 13 से 22 फरवरी तक होंगी। डीआइओएस ने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर समय से परीक्षाएं कराने का निर्देश दिया है। यूपी बोर्ड के सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक विषयों में 50 फीसद अंक आंतरिक परीक्षक व इतने ही अंक वाह्य परीक्षक देंगे। वहीं, व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए जो कॉलेज प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए निर्धारित होगा, वहां संबंधित विषयों के शिक्षक 50 फीसद अंक आंतरिक मूल्यांकन के अंतर्गत देंगे। वाह्य परीक्षक भी इतने ही अंक दे सकेंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की अनिवार्य विषय खेल व शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य की ओर से कराई जाएगी। परीक्षा सीसीटीवी

की निगरानी में कराई जाएगी। डीआइओएस अशोक कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा में कोविड-19

से बचाव के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के तहत इस बार भी होगी। व्यक्तिगत परीक्षार्थी अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क करके परीक्षा में शामिल

होंगे। डीआइओएस ने कहा कि हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा, नैतिक खेल व शारीरिक शिक्षा

व इंटरमीडिएट के खेल व शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक कालेजों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किए जाएंगे। 25 जनवरी से वेबसाइट इस कार्य के लिए शुरू होगी। असिस्टेंट प्रोफेसर पर चयनित होकर बढ़ाया मान

महराजगंज: नगर पालिका निवासी शिक्षक केके शुक्ल के पुत्र अवनीश शुक्ला ने मध्य प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय अनुपपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है। उनके चयन पर गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज के प्रबंध डा. बलराम भट्ट, प्राधानाध्यापक विजय बहादुर सिंह, अमरेंद्र शर्मा आदि ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी