पटरी दुकानदारों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू

समिति पटरी विक्रेताओं को 10 हजार रुपये का ऋण बैंकों द्वारा दिलाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:35 PM (IST)
पटरी दुकानदारों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू
पटरी दुकानदारों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू

महराजगंज: पटरी दुकानदार व फेरी लगाने वालों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद तेज हो गई है। नगरपालिका द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के संचालन के लिए समिति का गठन किया गया है। इसमें पीओ डूडा, नगर पालिका अध्यक्ष, बैंक प्रबंधक व सभासदों को सदस्य नामित किया गया है। समिति पटरी विक्रेताओं को 10 हजार रुपये का ऋण बैंकों द्वारा दिलाएगी।

नपा अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल व अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने गुरुवार को संयुक्त रूप से यह जानकारी देते हुए बताया कि पटरी दुकानदारों को यह ऋण एक साल में प्रतिमाह किस्त के रूप में वापस करना होगा। ब्याज पर सात फीसद सब्सिडी मिलेगी। नगर पालिका में रजिस्टर्ड पथ विक्रेता (पटरी दुकानदार) ही इसका लाभ ले सकेंगे। प्रथम चरण में 48 दुकानदारों को लाभ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी