आबकारी विभाग ने 10 लीटर कच्ची शराब बरामद

टीम ने 200 किग्रा लहन किया नष्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:52 PM (IST)
आबकारी विभाग ने 10 लीटर कच्ची शराब बरामद
आबकारी विभाग ने 10 लीटर कच्ची शराब बरामद

महराजगंज: आबकारी व पुलिस विभाग की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को सदर क्षेत्र के सिसवा अमहवा गांव में छापेमारी की। इस दौरान 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 200 किग्रा लहन नष्ट किया है। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम जिलाजीत सिंह के नेतृत्व में टीम सिसवा अमहवा पहुंची। यहां संजय पुत्र दुर्गा मुरारी, तूफानी पुत्र दुलारे के घर में दबिश दी गई, लेकिन यहां टीम खाली हाथ रही। फिर टीम ने बहादुर पुत्र मुसई के घर में छापेमारी के दौरान लगभग 200 किलोग्राम लहन बरामद करते हुए उसे नष्ट किया। इस कार्रवाई के दौरान झाड़ी में छिपाकर रखी गई लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि बहादुर के घर और झाड़ी से शराब व लहन बरामद किया गया है। इस कारोबार में लिप्त उसकी पत्नी अंजनी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। छापेमारी टीम में आबकारी सिपाही विनीत कुमार, ब्रह्मानंद श्रीवास्तव सहित पुलिस कर्मी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी