थम नहीं रहा आक्रोश, सड़कों पर उतरे लोग

कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों व उनके परिजनों के साथ लोग खड़े हैं। बुधवार को भी विभिन्न स्थानों पर लोगों ने जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। मिठौरा बाजार संवाददाता के अनुसार ब्लाक क्षेत्र के मिठौरा स्थित मदरसा अब्बासिया जियाउल उलूम के ब'चों ने बुधवार को आतंकवाद विरोधी रैली निकाल कर पुलवामा में शहीद जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:11 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:11 AM (IST)
थम नहीं रहा आक्रोश, सड़कों पर उतरे लोग
थम नहीं रहा आक्रोश, सड़कों पर उतरे लोग

महराजगंज: कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों व उनके परिजनों के साथ लोग खड़े हैं। बुधवार को भी विभिन्न स्थानों पर लोगों ने जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। मिठौरा बाजार संवाददाता के अनुसार ब्लाक क्षेत्र के मिठौरा स्थित मदरसा अब्बासिया जियाउल उलूम के बच्चों ने बुधवार को आतंकवाद विरोधी रैली निकाल कर पुलवामा में शहीद जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। मिठौरा कस्बे में बुधवार को मदरसा अब्बासिया ज्याउल ओलूम के प्रबंधक सैय्यद शब्बीर अली के नेतृत्व में बच्चों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर मदरसा के प्रबंधक सैयद शब्बीर अली, प्रधानाचार्य मौलाना जियाउद्दीन, तबरेज, मेहताब आलम, मुख्तार अली, मोहम्मद रजा, असलम आदि लोग उपस्थित रहे। भिटौली संवाददाता के अनुसार पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत में बुधवार को हाजी अजहर अली इंटर कालेज उस्का के छात्र छात्राओं ने तिरंगा लेकर रैली निकाली और आतंकवाद विरोधी नारा लगाया। इसके बाद दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान प्रधानाचार्य सदानंद पटेल, विजय त्रिपाठी, श्याम बदन यादव, नीतीश कुमार,मनोज पटेल, मोहम्मद समीर, गुलशन कुमार राव, आमिर खान, सलाउद्दीन, धर्मेंद्र कुमार, मनोरमा देवी, सुमन देवी उपस्थित रहे। घुघली संवाददाता के अनुसार स्थानीय मदरसा अरबीया अहले सुन्नत बहरुल ओलूम के छात्र छात्राओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ सड़क पर उतर कर नगर का भ्रमण किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य इस्तखार खां उ़र्फ टुनटुन,जहांगीर अली खां, अलीशेर, मो. नूरआलम ,राकेश जायसवाल, अखिलेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। शिकारपुर संवाददाता के अनुसार सदर तहसील के घुघली विकास खंड अंतर्गत जिले के इकलौते शहीद स्थल विशुनपुर गबड़ुआ में बने शहीद स्मारक पर शहीद सुखराज,काशीनाथ एवं झिनकू के परिजनों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में कैंडल जला तथा मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी