दो राइस मिलरों के लाइसेंस निलंबित करने का निर्देश

जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार श्याम इंटरप्राइजेज व विनायकजी मार्डन राईस मिल का औचक निरीक्षण किया। अभिलेख सहित पूरे गोदाम की जांच की गई। अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम को निर्देशित किया कि दोनों मिलरों का लाइसेंस निरस्त कर अग्रिम कार्रवाई करें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 11:50 PM (IST)
दो राइस मिलरों के लाइसेंस निलंबित करने का निर्देश
दो राइस मिलरों के लाइसेंस निलंबित करने का निर्देश

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार श्याम इंटरप्राइजेज व विनायकजी मार्डन राईस मिल का औचक निरीक्षण किया। अभिलेख सहित पूरे गोदाम की जांच की गई। अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम को निर्देशित किया कि दोनों मिलरों का लाइसेंस निरस्त कर अग्रिम कार्रवाई करें।

जिलाधिकारी ने अभिलेख जांच में पाया कि सरकारी क्रय केन्द्रों व स्वयं की खरीद से स्टाक ज्यादा है। साधन सहकारी समिति दुबौली, करमहा, दरहटा, मिर्जापुर पकडी, सोनरा द्वारा किए गए धान क्रय के अनुसार 15684 बोरा कुल धान 6273.60 क्विंटल भेजा गया। मिलर 6-आर पर 1605.60 क्विंटल खरीददारी की गई, जिसमें मिलर ने 403.00 क्विटल चावल तैयार कर एक लाट अग्रिम सीएमआर भारतीय खाद्य निगम के डिपो में संप्रदान कर दी। मिलान करने पर सरकारी खरीद से 81 बोरा अधिक व 6-आर स्वयं की खरीद से धान की मात्रा 237.40 क्विंटल अधिक पाई गई। इसी प्रकार विनायकजी मार्डन राईस मिल की जांच में खाद्य विभाग व पीसीएफ व साधन सहकारी समिति पकडी खुर्द, चरगहा विशोखोर विशवनाथपुर पडवनिया, किसान सेवा केंद्र चिउरहा, बैठवलिया व क्रय केंद्र गड़ौरा द्वारा 12050 बोरा धान, 4820.40 क्विंटल तथा स्वयं 6-आर की खरीद 2781.85 क्विंटल की गई। धान से चावल 403 क्विंटल तैयार कर एक लाट अग्रिम सीएमआर भारतीय खाद्य निगम डिपो में संप्रदान की गई। सरकारी खरीद से 38 बोरा व 6-आर द्वारा स्वयं की खरीद से धान 289.95 क्विंटल अधिक पाई गई।

दोनों मिलरों के अभिलेख व स्टाक में अनियमितता पाए जाने पर अन्य मिलरों की जांच करते हुए श्याम इन्टर प्राइजेज व विनायकजी मार्डन के खिलाफ लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दिया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, मंडी सचिव बलराम सिंह तथा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रदीप तिवारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी