180 बोरी कनाडियन मटर के साथ आठ धराए

भारत नेपाल सीमा स्थित ठूठीबारी एसएसबी के 22वीं वाहिनी के जवानों ने मंगलवार की देर रात नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 20 साइकिलों पर लदी 180 बोरी कनाडियन मटर के साथ चार नेपाली व चार भारतीय युवकों को हिरासत में ले लिया है। अन्य 12 अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाली सीमा में भाग गए। बरामद मटर की कीमत दो लाख 19 हजार 340 रुपये है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:16 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:16 AM (IST)
180 बोरी कनाडियन मटर के साथ आठ धराए
180 बोरी कनाडियन मटर के साथ आठ धराए

महराजगंज: भारत नेपाल सीमा स्थित ठूठीबारी एसएसबी के 22वीं वाहिनी के जवानों ने मंगलवार की देर रात नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 20 साइकिलों पर लदी 180 बोरी कनाडियन मटर के साथ चार नेपाली व चार भारतीय युवकों को हिरासत में ले लिया है। अन्य 12 अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाली सीमा में भाग गए। बरामद मटर की कीमत दो लाख 19 हजार 340 रुपये है।

एसएसबी के उपनिरीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि रात करीब एक बजे 20 साइकिलों पर लदे मटर भरे बोरियों को तस्कर भारतीय सीमा क्षेत्र में ले जाने की फिराक में थे। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एसएसबी टीम ने घेराबंदी की तो कन्हैया निवासी पिपरहिया, राम नरायन यादव निवासी हरपुर, अखिलेश निवासी बक्शीपुर, नरेश कोहार निवासी हरपुर नेपाल व सहबान, ह¨रदर कुमार, ओमप्रकाश व राकेश निवासी ठूठीबारी पकड़े गए। बरामद माल व तस्करों को एसएसबी ने कस्टम को सौप दिया। कस्टम अधीक्षक राजीव विश्वास ने बताया कि बरामद माल को जब्त करते हुए कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी