दूषित जल पीकर बीमार पड़ रहे लोग

महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड के विभिन्न गांवों में ग्रामीण पेयजल की व्यवस्था खराब इंडिया मार्क हैंडप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:16 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:16 AM (IST)
दूषित जल पीकर बीमार पड़ रहे लोग
दूषित जल पीकर बीमार पड़ रहे लोग

महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड के विभिन्न गांवों में ग्रामीण पेयजल की व्यवस्था खराब इंडिया मार्क हैंडपंपों के भरोसे चल रही हैं।ग्रामीण प्रदूषित जल पीने को मजबूर हैं । बावजूद इसके विभाग के द्वारा उन्हें ठीक कराने में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। क्षेत्र के खड़खोड़ा, राजपुर, इलाहाबास, लालपुर मे लगा सरकारी हैंडपंप एक वर्ष से खराब है। इसकी वजह से ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझ पा रही है। इसकी वजह से लोगों को शुद्ध पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। खड़खोड़ा ग्रामसभा के तीन टोले पर लगा कुल आठ इंडिया मार्क हैंडपंप पिछले एक वर्ष से खराब पड़ा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभाग से संबंधित अधिकारियों से की गई थी। जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं किया जा सका है। हैंडपंप को दुरुस्त कराने के लिए इन ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान द्वारा ब्लाक पर कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे है। इस संबंध में जल निगम महराजगंज के अधिशासी अभियंता एके अग्रवाल ने कहा कि खराब हैंडपंपों की सूची बनाई जा रही है। शीघ्र ही हैंडपंपों की मरम्मत करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी