आयुर्वेदिक अस्पताल खुद बीमार कैसे हो इलाज

फरेंदा कस्बे में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल बदहाल है। भवन भी काफी जर्जर हो चुका है। विभागीय उदासीनता के कारण अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। 25 शैय्या का यह अस्पताल मात्र दो कमरे में चल रहा है। जिसमें मौजूदा समय में मात्र एक ही बेड है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:11 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:11 AM (IST)
आयुर्वेदिक अस्पताल खुद बीमार कैसे हो इलाज
आयुर्वेदिक अस्पताल खुद बीमार कैसे हो इलाज

महराजगंज:फरेंदा कस्बे में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल बदहाल है। भवन भी काफी जर्जर हो चुका है। विभागीय उदासीनता के कारण अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। 25 शैय्या का यह अस्पताल मात्र दो कमरे में चल रहा है। जिसमें मौजूदा समय में मात्र एक ही बेड है। जिससे यहां आने वाले मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में नौ कर्मचारी तैनात हैं, जिसमें एक चीफ फार्मासिस्ट, एक फार्मासिस्ट, एक नर्स, दो वार्ड ब्वाय सहित अन्य कर्मचारी हैं। कर्मचारियों ने बताया कि 14 फरवरी के बाद से यहां किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं हो सकी है। चीफ फार्मासिस्ट रामबचन गुप्ता, फार्मासिस्ट हरिश्चंद्र कार्यालय के काम से महराजगंज गए हुए हैं। बाकी सभी कर्मचारी अस्पताल में मौजूद थे। अस्पताल का शौचालय बदहाल है, पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है।

chat bot
आपका साथी