जाम नाली व गंदगी बनी पहचान ,जिम्मेदार बेखबर

आदर्श नगर पंचायत निचलौल के घोड़हवा वार्ड में बुनियादी सुविधाएं जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण दम तोड़ रहीं है। नगरीय सुविधाओं की बहाली को लेकर वार्डवासी बेहाल हैं, ¨कतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:14 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:14 AM (IST)
जाम नाली व गंदगी बनी पहचान ,जिम्मेदार बेखबर
जाम नाली व गंदगी बनी पहचान ,जिम्मेदार बेखबर

महराजगंज:आदर्श नगर पंचायत निचलौल के घोड़हवा वार्ड में बुनियादी सुविधाएं जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण दम तोड़ रहीं है। नगरीय सुविधाओं की बहाली को लेकर वार्डवासी बेहाल हैं, ¨कतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। जागरण टीम ने सोमवार को वार्ड में पहुंचकर वहां की स्थिति जानने का प्रयास किया तो पता चला कि मुख्य सड़क पर बसे वार्डवासियों के घरों में नाली का गंदा पानी बह रहा है, लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं । मुख्य मार्ग से ओरली तालाब तक बना 100 मीटर इंटरला¨कग सहित नाली करीब साल भर पूर्व से ही क्षतिग्रस्त हो गया है , लेकिन उसके मरम्मत व पुननिर्माण के लिए अब तक कोई पहल नहीं की गई। वार्डवासी अवधेश पटेल ने कहा कि नालियों की साफ- सफाई कर सड़कों व दुकानों व घरों के सामने हफ्तों तक छोड़ देने से सांस लेना दूभर हो जाता है। रसीद मिस्त्री ने कहा कि उनके दुकान से सटी नालियों की हालत बदतर है । जिससे आए दिन ओवरफ्लो अथवा जाम होने से पानी सड़क पर फैलकर गंदगी होती है। वार्ड निवासी राजू मोदनवाल ने अपनी दुकान में घुसी हुई नाली का गंदा पानी दिखाते हुए कहा कि वर्षों से जर्जर हुई । इस नाली के मरम्मत के लिए सैकड़ों बार शिकायत की गई , लेकिन सुधार के बजाय इसको अवरुद्ध कर दिया गया है। वार्डवासी नेहरुलाल गौड़ का कहना है कि वार्ड में पक्की नाली के अभाव में जलजमाव की समस्या बरकरार है और इससे काफी दुर्गंध होती है वार्डवासी इस गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। इसका समाधान होना चाहिए। वार्ड सभासद जनार्दन गुप्ता का कहना है कि शीघ्र ही वार्ड की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी